Delhi Police: दिल्ली पुलिस खरीद रही 7900 बुलेट प्रूफ जैकेट और हेलमेट, सुरक्षा व्यवस्था को मिलेगी मजबूती

प्रतीकात्मक तस्वीर।
Delhi Police: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली में प्रशासन अलर्ट मोड पर है। दिल्ली पुलिस अपनी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एडवांस प्रोटेक्टिव गियर खरीद रही है। इसके अलावा बड़ी मात्रा में बुलेट-प्रूफ इक्यूपमेंट्स खरीदे जा रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि पुलिस बल करीब 7,900 बुलेट-रोधी जैकेट और हेलमेट खरीद रहा है। ये हैंडगन और इसी तरह के हथियारों से 3ए-स्तर की सुरक्षा देंगे। असॉल्ट राइफलों जैसे हथियारों से सुरक्षा के लिए उन्नत स्तर 5 वाली सुरक्षा प्रदान करने वाली 7,930 जैकेट भी खरीदी जा रही हैं।
सिख पुलिसकर्मियों के लिए पटके खरीदे गए
वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि सिख धर्म के कुछ पुलिसकर्मियों समेत दूसरे पुलिसकर्मियों द्वारा इस्तेमाल के लिए 1,493 बुलेट-रोधी पटके भी खरीद रहे हैं। पटके में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए एक्सपेंडेबल पॉलीथीन शीट या EVM फोम शीट से ढका एक स्टील बैंड शामिल है। अधिकारी के अनुसार पटके में स्ट्रैपिंग हार्नेस के साथ एक उपयुक्त डिसरप्टिव कवर और हवा के संचार के लिए व्यवस्था के साथ-साथ एक उच्च घनत्व वाले फोम ट्रॉमा पैड के साथ एक जलरोधी कवर भी है, जो गोली के प्रभाव को कम करता है।
पुलिस आयुक्त ने दी मंजूरी
दिल्ली पुलिस ने चेहरे की सुरक्षा के लिए 1,000 बुलेटप्रूफ वाइजर की खरीद शुरू कर दी है। निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए, 2,000 मल्टी-एक्सेसरी कनेक्टर भी खरीद रही है। पुलिस को उच्च-वेग वाली राइफल की गोलियों से बचाने के लिए एडवांस्ड बुलेटप्रूफ जैकेट की जरूरत पड़ती है। जो आतंकवादी हमलों और हिंसक कार्रवाई के दौरान जरूरी होती है।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक ये एडवांस प्रोटेक्टिव गियर्स दिल्ली पुलिसकर्मियों की सुरक्षा और प्रभावशीलता को बढ़ाने में सहायक साबित होंगे। इन हथियारों की सहायता से पुलिस के जवान अपराधियों और आतंकवादियों से खतरों का आत्मविश्वास के साथ जवाब दे सकेंगे। पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने प्रस्तावों के लिए सहमति दे दी है। अधिकारियों का कहना है कि यह जैकेट छापेमारी,दंगों और आंदोलन के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा भी पहनी जाएंगी।
बुलेट प्रूफ जैकेट की कीमत क्या है ?
ऐसा कहा जा रहा है कि खरीदे जा रहे जैकेट अमेरिकी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जस्टिस के मानकों के अनुसार होंगे। जिन्हें बुलेट प्रूफ जैकेट के लिए विश्व मानक माना जाता है। लेवल 3+ कवच में .357 बोर की गोलियों और सॉफ्ट आर्मर पियर्सिंग राउंड का प्रतिरोध करने की क्षमता भी है। इसमें AK सीरीज राइफलों में इस्तेमाल की जाने वाली 7.62x39 मिमी स्टील कोर बुलेट और स्नाइपर राइफलों में इस्तेमाल की जाने वाली 7.62x51 मिमी बैटल राइफल राउंड शामिल हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि नई जैकेट की कीमत करीब 1 लाख रुपए तक हो सकती है। जो पुरानी जैकेट की कीमत से दोगुनी बताई जा रही है। लंबे समय से पुलिसकर्मी सुरक्षा जैकेट की मांग कर रहे थे।