दिल्ली पुलिस ने बिछाया जाल: फंस गए 13 बांग्लादेशी, बताया कैसे पहुंचे भारत?

Illegal Bangladeshi Arrested: दिल्ली पुलिस ने जाल बिछाया और उसमें 13 बांग्लादेशी फंस गए। इसके बाद औचंडी गांव से 13 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार, 13 मई को मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि औचंडी गांव में 13 बांग्लादेशी रह रहे हैं। इसके बाद ACP उमेश बर्थवाल ने इंस्पेक्टर योगेश व विनोद यादव की निगरानी में एक टीम बनाई।
टीम ने सूचना पाकर योजना बनाई। सबसे पहले उन्होंने गांव के लोगों में खुद की अच्छी पकड़ बनाई। पुलिसवाले दूधिये, सब्जी वाले और अन्य रूप लेकर इधर-उधर घूमने लगे। एक घर पर छापा मारा और 13 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उनसे पूछताछ की, तो पता चला कि वे बांग्लादेश के जिला खुड़ीग्राम के खुशावली गांव के रहने वाले हैं। दो साल पहले वे जलील अहमद नाम के एक एजेंट के जरिए भारत में अवैध तरीके से दाखिल हुए।
पूछताछ में पता चला कि वे रात के अंधेरे में बिना बाड़ वाली सीमा से होते हुए खेतों से भारत में घुसे। उन्होंने कूचबिहार रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ी और दिल्ली आ गए। यहां से वे हरियाणा के खरखौदा पहुंचे। ये लोग सिसाना में एक ईंट भट्टे पर मजदूरी का काम करने लगे। धीरे-धीरे उन्होंने अपने पूरे परिवार को यहां बुला लिया। सभी लोग बिना दस्तावेजों के भारत में रहते रहे, लेकिन किसी को इस बारे में पता तक नहीं चला।
दिल्ली पुलिस को सूचना मिली, उन्होंने जाल बिछाकर सबको हिरासत में ले लिया। इन लोगों के खिलाफ विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की जा रही है। सभी 13 लोगों को बांग्लादेश वापस भेजने के लिए डिपोर्टेशन की प्रक्रिया चल रही है। वहीं पुलिस बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध तरीके से भारत में घुसाने वाले जलील अहमद जैसे एजेंटों की भी जांच कर रही है।
पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान मोहम्मद रफिकुल, अनोवर हुसैन, अमीनुल इस्लाम, खोतेज़ा बेगम, अफरोजा खातून, जोरिना बेगम, खाखोन और हसना के रूप में हुई है।