Delhi Metro: कल सुबह दिल्ली मेट्रो के टाइमिंग में रहेगा बदलाव, येलो लाइन पर यात्रियों को होगी परेशानी

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। शनिवार (17 मई) को दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में थोड़ा बदलाव रहेगा। इसका असर मेट्रो की येलो लाइन पर देखने को मिलेगा। इसको लेकर DMRC की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। इसके मुताबिक, शनिवार की सुबह कश्मीरी गेट और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट के बीच मेट्रो अपने रेगुलर टाइमिंग पर नहीं चलेगी।
DMRC ने बताया कि मेंटेनेंस के काम के चलते शेड्यूल में थोड़ा बदलाव किया गया है। इसके चलते यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे पहले से ही अपनी यात्रा की योजना बना लें।
35 मिनट के अंतराल पर चलेगी मेट्रो
DMRC ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि येलो लाइन (लाइन-2) पर कश्मीरी गेट और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट के बीच मेट्रो सेवाएं थोड़ी धीमी गति से चलेंगी। इस सेक्शन पर सुबह 6:25 बजे तक 35 मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलाई जाएगी। इसके अलावा बाकी के रूट पर नॉर्मल टाइमिंग पर मेट्रो चलेगी।
बता दें कि येलो लाइन के टर्मिनल स्टेशनों मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम और समयपुर बादली के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं रहेगा। DMRC की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट से समयपुर बादली जाने वाली पहली मेट्रो सुबह 5:55 से चलेगी, जबकि पहले इसका समय सुबह 5:45 बजे का था।
इस रूट का कर सकते हैं इस्तेमाल
DMRC ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सलाह दी है कि अगर आप कश्मीरी गेट, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट या मंडी हाउस जैसे स्टेशनों से यात्रा कर रहे हैं तो वायलेट लाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि दिल्ली मेट्रो शहर के लोगों के लिए एक लाइफलाइन की तरह काम करता है। हर दिन लाखों लोग दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं।
वहीं, बीते बुधवार को DMRC ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स के साथ जुड़ गया। इससे अब दिल्ली मेट्रो का टिकट बुक करने पहले से भी ज्यादा आसान हो गया। बता दें कि अब आप 10 से ज्यादा अलग-अलग ऐप्स से मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Delhi Metro: रैपिडो-गूगल मैप से लेकर टेलीग्राम बॉट तक..., अब 10 से ज्यादा ऐप्स से बुक कर सकेंगे मेट्रो टिकट