Delhi Mundka Fire: दिल्ली के मुंडका केमिकल गोदाम में लगी आग, मौके पर दमकल ने किया लपटों को शांत

Chemical Warehouse Fire
Delhi Mundka Fire: दिल्ली के मुंडका इलाके में केमिकल के गोदाम में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई। गोदाम ने लगी आग की लपटों को देख आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। आग की इन लपटों की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियों को सूचना दी गई। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। गोदाम में लगी आग से कोई जन हानि नहीं हुई है। आग लगने का कारण भी अभी सामने नही आया है।
गोदाम में आग के साथ धमाकों भी हुए
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस केमिकल के गोदाम में आग लगी है, वह खेतों के बीच में स्थित था और गोदाम कई तरह के केमिकल पदार्थों से भरा हुआ था। यह गोदाम करीब हजार गज में फैला हुआ है। गोदाम में केमिकल होने के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया और इसमें कई बार धमाकों की भी आवाज सुनी गई है। आग की लपटें इतनी तेज थी कि उन्हें दूर-दूर तक देखा जा सकता है। गोदाम हजार गज में फैले होने के कारण एक बड़े स्थान पर हानि हुई है।
श्री गोविंद सिंह कॅालेज ऑफ कॅमर्स में भी लगी थी आग
अधिकारियों ने बताया कि पहले भी इस तरह की आग लगने के मामले सामने आ चुके हैं। ऐसा ही एक मामला दिल्ली के पीतमपुरा में श्री गोविंद सिंह कॅालेज ऑफ कॅमर्स का है जिसमें लाइब्रेरी में भीषण आग लग गई थी। लाइब्ररी में आग लगने से छात्रों के बीच हलचल मच गई थी।
लाइब्रेरी की आग पर करीब 9.40 पर पाया था काबू
दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, आग को बुझाने के लिए 11 गाडियों को घटनास्थल पर पहुंची थी। लाइब्रेरी की आग पर करीब 9.40 पर काबू पर लिया गया। इस आग में किसी के घायल होने की कोई सूचना नही मिली थी।