घुटने लगा दिल्लीवालों का दम: लगातार दूसरे दिन 'खराब' स्थिति में AQI, इन इलाकों का हाल-बेहाल

लगातार दूसरे दिन खराब स्थिति में AQI, इन इलाकों का हाल-बेहाल
X
Delhi AQI Today: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खराब स्थिति में पहुंच गया है। कई इलाकों में AQI 300 से ज्यादा दर्ज किया गया। इसके कारण दिल्लीवालों को काफी परेशानी हो रही है।

Delhi AQI Today: दिल्ली का प्रदूषण हमेशा सुर्खियों में रहता है। हालांकि यहां वायु प्रदूषण अक्सर सर्दियों में खराब स्थिति में पहुंचता है, लेकिन बीते दो दिनों से दिल्ली का एक्यूआई खराब है। शुक्रवार को वायु प्रदूषण की स्थिति काफी खराब रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आज कई इलाकों में एक्यूआई 300 से ऊपर दर्ज किया गया।

दिल्ली के इन इलाकों में 300 के पार पहुंचा AQI

दक्षिण-पूर्व दिल्ली में एक्यूआई 351 दर्ज किया गया, जो वायु गुणवत्ता की बेहद खराब स्थिति को दर्शाता है। पटपड़गंज इलाके में एक्यूआई 315 दर्ज किया गया। ओखला इलाके में एक्यूआई 337 रहा। आनंद विहार इलाके में एक्यूआई का स्तर 343 दर्ज किया गया। शाहदरा इलाके में 306, डीयू कैंपस में 304 और शादीपुर इलाके में भी 304 एक्यूआई दर्ज किया गया।

क्यों छाया धूल का गुबार?

दिल्ली-एनसीआर इलाके में धूल का गुबार छाया हुआ है। आईएमडी ने इसके पीछे का कारण बताया है। IMD के अनुसार, पालम और उसके आसपास के इलाकों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। इसके कारण राजस्थान से धूल के कण आए, जिससे हवा की गुणवत्ता में असामान्य गिरावट दर्ज की गई।

वायु प्रदूषण पर राजनीति

वहीं अब वायु गुणवत्ता को लेकर राजनीतिक विवाद भी शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी ने वायु गुणवत्ता को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। आप ने कहा कि बीजेपी सरकार का स्वच्छ हवा वाला चुनावी वादा केवल तीन महीने की सरकार में ही ध्वस्त हो गया। मई के महीने में ही दिल्ली-एनसीआर प्रदूषण की चादर में लिपटा हुआ है। कई इलाकों में AQI 500 के पार पहुंच गया। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है कि मई के महीने में ही वायु प्रदूषण इतना बढ़ा हो। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बीजेपी की सरकार है। इसके बावजूद ये लोग प्रदूषण को कम करने के लिए कोई काम नहीं कर पा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story