दिल्ली एयरपोर्ट के यात्री ध्यान दें!: 15 जून से 3 महीने तक बंद रहेगा यह रनवे, कई फ्लाइट्स होंगी कैंसिल

Delhi airport runway 28/10 to be closed for 90 days
X

दिल्ली एयरपोर्ट

Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट का रनवे 28/10 , 15 जून से 90 दिन के लिए बंद रहेगा। इस दौरान बहुत सी फ्लाइट्स कैंसिल की जाएंगी। एयरलाइन्स को फ्लाइट्स कैंसिल करने का प्लान बनाने के लिए भी कहा गया है।

Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट के यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे नंबर 28/10 को 15 जून से बंद करने की तैयारी की जा रही है। यह रनवे 90 दिन के लिए बंद रहेगा। इसके चलते बहुत-सी फ्लाइट्स रद्द रहेंगी। एयरलाइन्स को इसके लिए एक प्लान बनाने का निर्देश भी दिया गया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू की एयरलाइन्स कंपनियों के साथ हुई चर्चा में निर्णय लिया गया है।

दिल्ली एयरपोर्ट के 4 रनवे में से एक रनवे नंबर 28/10 पर लैंडिंग उपकरणों को अपग्रेड किया जाना है। ऐसे में इस रनवे को 90 दिन के लिए बंद किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले सरकार ने अप्रैल के महीने में ऐसा किया था, लेकिन उसे एक महीने के अंदर ही काम रोकना पड़ा, क्योंकि फ्लाइट शेड्यूल बिगड़ गए थे। इसके अलावा रनवे 28/10 बंद होने के बाद बचे तीन रनवे रोजाना करीब 1,400 फ्लाइट की उड़ान का भार नहीं संभाल रहे थे।

फ्लाइट कैंसिल करने का प्लान बनाने के निर्देश

अधिकारियों की ओर बताया गया कि मंगलवार (13 मई) को नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने एयरलाइन्स के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने रनवे बंद करने की तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी कहा कि एयरलाइन्स पहले से ही फ्लाइट्स को कैंसिल करने का प्लान तैयार करें।

इस अपग्रेडेशन का मकसद दिल्ली में सर्दियों के मौसम के दौरान धुंध में कम विजिबिलिटी की हालत में फ्लाइट ऑपरेशन को बेहतर बनाना है। साथ ही रनवे की लाइटिंग की व्यवस्था को भी 650 से बढ़ाकर 900 मीटर तक करने की जरूरत है।

यात्रियों को होगी समस्या

बता दें कि अभी के समय में दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर कुल चार रनवे हैं। इनमें सभी में से रनवे 28/10 बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इसे बंद किए जाने पर कई फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ेगा। इससे यात्रियों को बड़ी समस्या होगी। साथ ही एयरपोर्ट के बाकी 3 रनवे पर फ्लाइट्स का ज्यादा भार पड़ेगा। इसके चलते कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ सकता है। हालांकि एयरलाइन्स की ओर से इस तरह से प्लान तैयार किया जाएगा कि यात्रियों को कम से कम परेशानी हो।

ये भी पढ़ें: दिल्ली से कई फ्लाइट्स कैंसिल: पहले इंडिगो और अब एयर इंडिया की उड़ानें रद्द, इन 5 बातों का रखें ध्यान

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story