111 गांवों में PNG कनेक्शन का उद्घाटन: सीएम बोलीं- वादे पूरे कर रही सरकार, 50,000 कैमरे लगाने की भी तैयारी

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता।
CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राज्य के 111 गांवों में पीएनजी कनेक्शन का उद्घाटन किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली का विकास, गांवों से ही संभव है, इसलिए दिल्ली के घरों में नीली लौ के लिए पाइपलाइन बिछाई गई है। इससे दिल्ली की महिलाओं को किचन में काफी राहत मिलेगी।
सीएम ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद
सीएम ने इस कदम के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा, 'मैं पीएम मोदी का धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने इतने कम समय में दिल्ली के 111 गांवों तक पीएनजी पाइपलाइन पहुंचाई। 130 गांवों में कनेक्शन का काम पूरा हो चुका है। साल के अंत तक बाकी के 116 गांवों में भी काम पूरा करने की कोशिश है।'
दिल्ली की डबल इंजन सरकार से आम लोगों को फायदा
सीएम ने कहा कि दिल्ली की डबल इंजन सरकार जनता को लाभ देने के लिए काम कर रही है। इस मौके पर दिल्ली सरकार के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि पीएम मोदी का विजन था कि सभी घरों से धुआं हटाया जा सके। साल 2022 तक 30 फीसदी गांवों में अब भी पुराने तरीके से ईंधन इस्तेमाल किया जाता था। हालांकि अब धीरे-धीरे बदलाव आ रहा है। अब दिल्ली के 111 गांवों में पीएनजी कनेक्शन का शुभारंभ हो गया है। इससे जनता को काफी फायदा होने वाला है।
सुरक्षा के लिए लगाए जाएंगे 50,000 कैमरे
बता दें कि दिल्ली में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया गया है। इसको लेकर भी सरकार ने काम शुरू कर दिया है। लोक निर्माण विभाग की तरफ से शहर में 50,000 कैमरे लगाए जाएंगे। सरकार के इस कदम से दिल्ली में महिलाओं और बच्चों के साथ ही आम लोगों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर लगाम लगने की उम्मीद है। इस योजना के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।