SGMH Hospital: सीएम रेखा गुप्ता अचानक संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंची, मरीजों ने बता दी ये हकीकत

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता मरीजों और स्टाफ से बात करते हुए।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्टाफ के अलावा मरीजों के साथ बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी। सीएम ने भरोसा दिलाया कि जो भी समस्याएं हैं, उनका जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद सीएम ने मीडिया से बातचीत की, जिसमें उन्होंने इस हॉस्पिटल को लेकर उठाए जाने वाले कदमों के बारे में जानकारी दी।
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल इस क्षेत्र का सबसे बड़ा हॉस्पिटल है, जहां मरीजों का दबाव अधिक रहता है। इसके आसपास ऐसा कोई दूसरा बड़ा हॉस्पिटल नहीं है। उन्होंने कहा कि इस हॉस्पिटल की नई बिल्डिंग बनाने का काम शुरू हुआ था, लेकिन अभी तक अधूरी अवस्था में है। उन्होंने कहा कि हमने इस बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा कराने का फैसला लिया है। इसके लिए नई बिल्डिंग के निर्माण कार्य को पूरा कराने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी।
#WATCH | Delhi CM Rekha Gupta says, "There is a lot of pressure on Sanjay Gandhi Memorial Hospital as there is no other big hospital in this area...About 2700 patients are treated in the Out Patient Department (OPD) daily...There is a shortage of beds in the hospital...Today, we… https://t.co/5144L9c4xU pic.twitter.com/oSpe4r7GhM
— ANI (@ANI) May 17, 2025
बेड से लेकर दवाओं तक कुछ भी कम नहीं होगा
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि इस हॉस्पिटल में बेड की संख्या भी कम है। दिल्ली के अस्पतालों में दवाओं की कमी भी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को अस्पताल में बेहतरीन सुविधाएं मिले, इसके लिए काम चल रहा है।