Amritsar Hooch Tragedy: अमृतसर में जहरीली शराब से 23 की मौत, दिल्ली के मॉडल टाउन से 2 आरोपी गिरफ्तार

अमृतसर जहरीली शराब मामले में दिल्ली से 2 आरोपी गिरफ्तार
Amritsar Hooch Tragedy: पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 23 तक पहुंच गई है। पंजाब पुलिस ने इस मामले में दिल्ली के मॉडल टाउन से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान रविंद्र जैन और ऋषभ जैन के रूप में हुई है। इनमें से एक आरोपी साहिब सिंह से संपर्क में था, जो इस घटना के मुख्य आरोपियों में से एक है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने इसकी जानकारी दी।
बता दें कि बीते मंगलवार को अमृतसर के मजीठा डिवीजन के 5 गांवों में नकली शराब की वजह से 21 लोगों की मौत हो गई थी। यह संख्या बुधवार को बढ़कर 23 हो पहुंच गई। इसके बाद से पंजाब पुलिस नकली शराब बेचने और पहुंचाने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है।
दिल्ली से बाप-बेटे गिरफ्तार
पंजाब के DGP गौरव यादव ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए बताया कि मुख्य आरोपियों में से एक साहिब सिंह के व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री से पता चला कि वह दिल्ली के ऋषभ जैन से संपर्क में था। पुलिस को शक है कि साहिब सिंह को ऋषभ जैन से एक खेप मिली थी, जिसका इस्तेमाल पंजाब में नकली शराब बनाने के लिए गया था। बता दें कि दिल्ली से गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी बाप-बेटे हैं। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और आबकारी अधिनियम के तहत FIR दर्ज किया गया है। डीजीपी ने लिखा कि इस अवैध नेटवर्क से जुड़े लोगों को पकड़ने के लिए जांच की जा रही है।
अब तक करीब 10 लोग हुए गिरफ्तार
जहरीली शराब पीने से मरने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को 21 थी, जो कि आज बढ़कर 23 हो गई। इसके अलावा अभी भी कई लोगों को अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। इस मामले में अभी तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को घोषणा करते हुए बताया कि मृतकों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही उनके बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी राज्य सरकार उठाएगी।
ये भी पढ़ें: Amritsar Liquor Tragedy: वो अब शराब तस्कर बन गए... मनजिंदर सिरसा ने जहरीली शराब कांड के लिए इन्हें ठहराया जिम्मेदार