DTC Cluster Buses: दिल्ली की 533 क्लस्टर बसें नहीं होंगी बंद, जुलाई तक सेवा बढ़ाने का फैसला

दिल्ली की 533 क्लस्टर बसें नहीं होंगी बंद, जुलाई तक सेवा बढ़ाने का फैसला
X
DTC Cluster Buses: दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रहीं 533 क्लस्टर बसों को जुलाई तक चलाने की अनुमति मिल गई है। इस फैसले से दिल्ली के लाखों यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है।

DTC Cluster Buses: हाल ही में खबर आई थी कि कोर्ट के फैसले की वजह से दिल्ली में चल रहीं 533 पुरानी क्लस्टर बसें बंद कर दी जाएंगी। हालांकि अब संबंधित कोर्ट ने दिल्ली की सड़कों से क्लस्टर बसों को हटाने का अपने आदेश वापस ले लिया है। साथ ही जुलाई तक के लिए इन बसों को चलाने की अनुमति दे दी है। अब दिल्ली सरकार ने दो क्लस्टरों की कुल 533 बसों को जुलाई तक चलाने का फैसला लिया है। इस फैसले से बसों में सफर करने वाले लाखों यात्रियों को राहत मिली है।

बता दें कि क्लस्टर योजना (क्लस्टर 7 व 8) के तहत 500 से ज्यादा पुरानी बसें चलती हैं। क्लस्टर 7 के तहत 295 बसें हैं और क्लस्टर 8 के तहत 238 बसें हैं। इन बसों का संचालन तकनीकी कारणों और समय सीमा पूरी होने के कारण बंद किया जाना था। इन बसों का संचालन बंद होने से दिल्ली के कई रूट पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता। हालांकि, न्यायालय ने परिवहन विभाग की याचिका पर सुनवाई करते हुए अपने पुराने आदेश को स्थगित कर दिया और क्लस्टर बसों को जुलाई 2025 तक चलाने की अनुमति दे दी।

डीटीसी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में रोजाना लगभग 41 लाख यात्री इन बसों का इस्तेमाल कर अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। गर्मी के मौसम में दिल्ली की सड़कों से 533 बसों के हटने से यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ सकता था। इन बसों के बंद होने से दिल्ली मेट्रो और अन्य सार्वजनिक परिवहन पर अत्यधिक बोझ पड़ता।

ये सभी बस उत्तर-पूर्व, पश्चिमी, दक्षिणी व बाहरी दिल्ली के इलाकों को आपस में जोड़ती हैं। इन सार्वजनिक बसों में सुबह औऱ शाम के समय सबसे ज्यादा भीड़ होती है। ये बसें नौकरीपेशा लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने में सबसे ज्यादा मददगार होती हैं।

हालांकि जुलाई तक के लिए इन बसों को चलाने की मंजूरी मिल गई है। इसके बाद नई बसें लाई जा सकती हैं। दिल्ली सरकार ने नई बसों को लेकर कहा कि जल्द ही दिल्ली की सड़कों पर पुरानी बसों की जगह नई इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसें लाई जाएंगी। जब तक दिल्ली में नई बसें नहीं आतीं, ये पुरानी बसें राहत देंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story