Delhi Hanuman Mandir: सिर्फ दिल्ली में है सफेद हनुमान जी का मंदिर, जानिए इससे जुड़ी मान्यता

दिल्ली में सफेद हनुमान जी का मंदिर
Hanuman Mandir in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वैसे तो बजरंगबली के कई मंदिर हैं, जहां हम उनके दर्शन कर सकते हैं, लेकिन जिस मंदिर के बारे में हम बताने जा रहे हैं, वह कुछ खास है। आमतौर पर हम सबने हनुमान जी की मूर्ति को केसरी रंग में ही देखा है, लेकिन यहां आप सफेद हनुमान जी के दर्शन कर सकते हैं। जी हां, यह मंदिर दिल्ली-एनसीआर में ही स्थित है।
इस मंदिर की 100 साल पुरानी है मान्यता
आईटीओ क्रॉसिंग के पास, सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के करीब हनुमान जी का एक विशाल मंदिर है। इस मंदिर के पंडित शिवनारायण तिवारी का कहना है कि यह मंदिर करीब 100 साल पुराना है। तब से लेकर आज तक यह धार्मिक आस्था का केंद्र बना हुआ है। वहीं इस मंदिर के बाहर की तरफ लगी हुई हनुमान जी की मूर्ति 29 साल पुरानी है। यहां भक्त दूर-दूर से हनुमान जी के दर्शन करने आते हैं।
रामायण में वर्णित घटना का स्वरूप
ऐसी मान्यता है कि अगर सच्चे मन से कोई भक्त हनुमान जी के मंदिर आता है, तो उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है। मंदिर के पुजारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, रामायण में वर्णित एक घटना के अनुसार हनुमान जी ने एक बूढ़े साधु का वेष धारण किया था।
संक्षेप में कहें, तो हुआ यह था कि जब राम और लक्ष्मण को आते हुए देखकर सुग्रीव ने हनुमानजी को दोनों का परिचय लेने के लिए भेजा, तब हनुमान जी ने बूढ़े साधु का रूप धारण किया था। फिर उन्होंने प्रभु राम से भेंट की। जब दोनों ने एक-दूसरे को पहचाना, तो गले से लगा लिया। इस मंदिर के बाहर लगी हनुमान जी की सफेद मूर्ति इसी बात को दर्शाती है। यह मंदिर 24 घंटे खुला रहता है।
ये भी पढ़ें: यहां प्रकट हुई थीं दुर्गा मां: दिल्ली में 3000 साल पुराना मंदिर, महाभारत युद्ध से पहले दिए थे पांडवों को दर्शन