Jewar Airport YEIDA Housing Scheme: जेवर एयरपोर्ट के पास सस्ते में मिलेगा प्लॉट, EMI में कर सकेंगे भुगतान

YEIDA आवासीय प्लॉट योजना।
YEIDA Housing Plot Scheme: यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए प्लॉट की स्कीम शुरू करने जा रही है। इसके तहत ग्रेटर नोएडा में EWS कैटेगरी के लोगों को 30 स्क्वायर मीटर के प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे। इन प्लॉट की कीमत सिर्फ 7.50 लाख से लेकर 8 लाख रुपए तय की गई है। बीते बुधवार को यमुना अथॉरिटी ने बोर्ड की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी। इसके पहले चरण में 8,288 प्लॉट की स्कीम लॉन्च करने की योजना बनाई गई है।
YEIDA यह स्कीम इस वजह से ला रही है, जिससे असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले परिवारों के घर का सपना पूरा हो सके। दरअसल, इन क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों का बजट इतना ज्यादा नहीं होता है, जिससे वह नोएडा, ग्रेटर नोएडा जैसी जगहों पर अपना घर बना सकें।
इन जगहों पर मिलेंगे प्लॉट
YEIDA की स्कीम के तहत नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास प्लॉट दिए जाएंगे। अथॉरिटी ने जेवर के सेक्टर-18 और सेक्टर-20 में आवासीय प्लॉट चिह्नित कर लिए हैं। एक प्लॉट की कीमत 7.50 लाख रुपए होगी। साथ ही पैसों का भुगतान करने के लिए EMI की भी सुविधा दी जाएगी। इस योजना के तहत प्लॉट लेने वाले लोग ढाई मंजिला मकान बना सकेंगे। हालांकि कुछ शर्तें भी रखी गई हैं, जिनके मुताबिक 10 सालों तक प्लॉट या मकान को बेचा नहीं जा सकता है। इसके अलावा सिर्फ गौतमबुद्धनगर और उत्तर प्रदेश के मूल निवासी ही प्लॉट खरीदने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
इन लोगों को मिलेगा आरक्षण
बता दें कि YEIDA की इस योजना के तहत सिर्फ उन लोगों को प्लॉट दिए जाएंगे, जिनकी सालाना कमाई 3 लाख रुपए तक है। इसके अलावा स्कीम में सभी प्लॉट्स में से कुछ लोगों के लिए रिजर्वेशन रखा गया है। इसके तहत YEIDA क्षेत्र के इंडस्ट्रीज में काम करने वाले लोगों के लिए 29 फीसदी, भारतीय सेना के जवानों और पूर्व सैनिकों, युद्ध में शहीद हुए जवानों की विधवा, दिव्यांगजनों को 5-5 फीसदी आरक्षण मिलेगा। इसके अलावा YEIDA कर्मियों को भी 5 फीसदी का आरक्षण का लाभ मिलेगा। बाकी 51 फीसदी लोग आमजन होंगे।
लकी ड्रॉ के जरिए होगा आवंटन
जानकारी के मुताबिक, इस स्कीम के तहत लकी ड्रॉ के जरिए प्लॉट का आवंटन किया जाएगा। इसके लिए आवेदन करने वाले लोगों को कुल लागत का 10 फीसदी जमा करना होगा, जिसके बाद वे लकी ड्रॉ में हिस्सा ले सकेंगे।