BB 19 Finale: तान्या मित्तल ने फिनाले से पहले किया ऐसा काम, यूजर्स ने बताया बिग बॉस का 'सच्चा हीरा'

Tanya Mittal Viral Vide
X

तान्या मित्तल को फैंस बता रहे बिग बॉस का हीरा। 

बिग बॉस 19 का फिनाले आज 7 दिसंबर को होना है। फिनाले की दौड़ में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट और परणीत मोरे हैं। जानिये फिनाले से पहले तान्या मित्तल ने ऐसा क्या कर दिया, जिससे यूजर्स उन्हें बिग बॉस के हाउस का सच्चा 'हीरा' बता रहे हैं।

बिग बॉस 19 का फिनाले (Bigg Boss 19 Finale) आज यानी 7 दिसंबर 2025 को होना है। बिग बॉस शो के हॉस्ट सलमान खान (Salman Khan) विजेता के नाम की घोषणा करेंगे। इस सीजन की चमचमाती ट्रॉफी को देखकर न केवल कंटेस्टेंट बल्कि दर्शकों की आंखें भी चकाचौंध नजर आई। सोशल मीडिया पर दर्शक पूछ रहे हैं कि कहीं बिग बॉस ने ट्रॉफी में हीरे तो नहीं जड़ दिए हैं। लेकिन, इससे इतर तान्या मित्तल (Tanya Mittal) के फॉलोअर्स उन्हें ही बिग बॉस के हाउस (BB House) का सच्चा हीरा बता रहे हैं। यही कारण है कि तान्या मित्तल की पुरानी पोस्ट पर भी उनके फैंस अपना प्यार और समर्थन लूटा रहे हैं।

क्या तान्या मित्तल बिग बॉस का सच्चा हीरा?

बिग बॉस के टॉप 5 प्रतिभागियों में तान्या मित्तल के अलावा गौरव खन्ना, परणीत मोरे, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट खामिल हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा तान्या मित्तल की हो रही है। दिल्ली के 75 मेट्रो स्टेशनों पर भी तान्या मित्तल के पोस्टर लगे हैं, जो विजेता की तरफ दर्शा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके फैंस दावा कर रहे हैं कि तान्या मित्तल ही विजेता बनेगी। इंस्टाग्राम पर तान्या मित्तल की एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें वो भारत में पारंपरिक तरीके से हीरे का खनन की प्रक्रिया के बारे में समझाती नजर आती हैं।

उन्होंने यह पोस्ट 5 सितंबर 2024 में की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि पूरा वीडियो चाहिए तो मुझे बताएं। अब शायद तान्या मित्तल की इस पोस्ट पर भले ही ध्यान न जाएं, लेकिन उनके फैंस इस पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें सच्चा हीरा बताकर विजेता बनाए जाने की अपील कर रहे हैं। वीडियो से पहले जानिये यूसर्ज के रिएक्शन...

तान्या मित्तल पर यूजर्स के रिएक्शन

यह वीडियो वायरल हो रहा है। अभी तक 10.68 लाख इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। इंस्टाग्राम यूजर वकील साइबा ने प्यार वाली इमोजी के साथ लिखा, 150 मिलियन व्यूज। fashionfiles098 ने लिखा, बिग बॉस में जितने भी लोग हैं, उनमें से सबसे ज्यादा सही व्यू तान्या के ही हैं। मुकेश ने लिखा कि तान्या बिग बॉस है। इसी प्रकार, अन्य यूजर्स भी तान्या मित्तल के लिए वोट की अपील कर रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि तान्या ने फरहाना को कंट्रोल में रखा, यही विजेता की पहचान होती है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story