Delhi Blast: दिल्ली बम धमाके में शामिल 'सफेदपोश', 'डॉक्टर टेरर गैंग' से अब तक 5 गिरफ्तार

Delhi Lal Quila Bomb Blast
X

दिल्ली लाल किला ब्लास्ट।

Delhi Blast: दिल्ली के लाल किला पर हुए धमाके में अब तक कई लोगों को हिरासत में लिया गया और गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 5 डॉक्टर हैं, जो मुस्लिम हैं। आइए जानते हैं इन डॉक्टर्स के बारे में।

Delhi Blast: दिल्ली के लाल किला के ठीक सामने सोमवार शाम हुए बम धमाके ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। हादसे में अब तक 5 डॉक्टरों के नाम उजागर हुए हैं। इनमें सबसे पहले डॉक्टर आदिल अहमद को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद बारूद का जखीरा इकट्ठा करने वाले डॉक्टर मुजम्मिल शकील को गिरफ्तार किया गया। बारूद इकट्ठा करने वालों में डॉक्टर उमर मोहम्मद भी शामिल था, जो दिल्ली बम धमाके में संदिग्ध हमलावर बताया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने चौथी महिला डॉक्टर को गिरफ्तार किया, जिसका नाम डॉक्टर शाहीन सईद है। डॉक्टर शाहीन को जैश आतंकी संगठन का भारत में महिला विंग और रिक्रूटमेंट तैयार करने जिम्मा सौंपा गया था। वहीं अब पुलिस ने 5वें डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। उमर के दोस्त डॉक्टर सज्जाद को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से हिरासत में लिया गया है।

कौन है सहारनपुर से पकड़ा गया आदिल मोहम्मद?

बता दें कि आदिल मोहम्मद अनंतनाग के एक अस्पताल में सीनियर डॉक्टर है। इसने 19 अक्टूबर को श्रीनगर के जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाए थे। सीसीटीवी फुटेज से उसकी पहचान की गई। इसके बाद सर्विलांस की मदद से उसे 6 नवंबर को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से पकड़ लिया गया। अनंतनाग में उसके लॉकर से एक रायफल और अन्य संवेदनशील सामग्री बरामद की गईं। उससे पूछताछ करने पर पुलिस को डॉक्टर मुजम्मिल शकील के बारे में पता चला।

फरीदाबाद से डॉ. मुजम्मिल शकील गिरफ्तार?

फरीदाबाद और जम्मू-कश्मीर की पुलिस टीम ने डॉ. मुजम्मिल शकील को गिरफ्तार किया। उसने फरीदाबाद के धौज इलाके में किराए पर कमरा लिया था। पूछताछ में उसने पुलिस को बहकाने के लिए कहा कि आदिल ने उसके घर में किराए पर कमरा लिया था। हालांकि कुछ ही देर बाद पता चला कि मुजम्मिल ही वो व्यक्ति है, जिसने एक मौलवी के घर में किराए पर कमरा लिया था। इस कमरे पर रेड मारी गई, तो वहां से 360 किलो विस्फोटक, 20 टाइमर, दो असॉल्ट रायफलें और अन्य सामग्री बरामद की गई। उसकी निशानदेही पर फरीदाबाद के ही फतेहपुर तगा गांव में छापेमारी की गई, जहां से 2560 किलो से ज्यादा विस्फोटक का बड़ा जखीरा मिला। मुजम्मिल पुलवामा का रहने वाला है और फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था। यहां पुलिस को एक कार के बारे में पता चला, जिसे मुजम्मिल इस्तेमाल करता था। कार की तलाशी लेने पर उसमें से कुछ अवैध हथियार मिले। इस कार की फोटो जब न्यूज चैनल्स में दिखाई गई, तो एक महिला डॉक्टर खुद ही पुलिस के पास पहुंची। ये महिला कोई और नहीं बल्कि डॉक्टर शाहीना थी।

जैश आतंकी संगठन महिला विंग कमांडर है डॉक्टर शाहीन

फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉक्टर शाहीन सईद भी अल-फलाह यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थी। शाहीन पुलिस के पास पहुंची, तो पुलिस ने उससे पूछताछ करने के लिए फरीदाबाद से ही हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार, डॉक्टर शाहीन को जैश आतंकी संगठन का भारत में महिला विंग और रिक्रूटमेंट तैयार करने जिम्मा सौंपा गया था। बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग जमात उल मोमीनात है। भारत में इसकी कमान डॉक्टर शाहीन को सौंपी गई थी। वहीं पाकिस्तान में जमात उल मोमीनात की महिला विंग की हेड सादिया अहजर है, जो मसूद अहजर की बहन है। वहीं सादिया का पति यूसुफ अजहर कंधार हाईजैक के मास्टरमाइंड्स में से एक था।

डॉक्टर उमर मोहम्मद संदिग्ध हमलावर

वहीं एक अन्य डॉक्टर उमर मोहम्मद था, जो पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया। डॉक्टर उमर मोहम्मद भी फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज में पढ़ाता था। कहा जा रहा है कि उमर ही वो कार सवार फिदायीन हमलावर था, जिसने लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर धमाका किया। ये भी कहा जा रहा है कि वो इस हादसे का मास्टरमाइंड था और इस हादसे में उसकी भी मौत हो गई है।

जम्मू-कश्मीर से मोहम्मद सज्जाद गिरफ्तार

इसके बाद पांचवां डॉक्टर है, मोहम्मद सज्जाद, जिसे पुलिस ने आज हिरासत में लिया है। ये उमर मोहम्मद का दोस्त है और चौंकाने वाली बात ये है कि ये भी पेशे से एक डॉक्टर है। पुलिस ने उसे जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से हिरासत में लिया है। पुलिस और जांच एजेंसियां उससे पूछताछ करेंगी। इसके बाद ही ये स्पष्ट हो सकेगा कि वो दिल्ली बम धमाके की साजिश में शामिल था या नहीं। जानकारी के अनुसार डॉक्टर सज्जाद अहमद जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के बांदजू गांव का रहने वाला है। अन्य संदिग्धों की तरह से सज्जाद अहमद ने भी मेडिकल की पढ़ाई की है और वो वर्तमान समय में प्रैक्टिस कर रहा था। जम्मू कश्मीर मेडिकल काउंसिल के अनुसार, सज्जाद ने जम्मू यूनिवर्सिटी से साल 2020 में MBBS की डिग्री हासिल की थी। इसके बाद उसने जम्मू-कश्मीर मेडिकल काउंसिल में खुद का रजिस्ट्रेशन कराया। इसके अलावा वो MS General Surgery भी है। उसने इसी साल फरवरी में श्रीनगर के मेडिकल कॉलेज से MS की पढ़ाई पूरी की।

कार मालिक सलमान से पूछताछ

इसके अलावा पुलिस ने मोहम्मद सलमान को हिरासत में लिया था, क्योंकि जिस कार में ब्लास्ट हुआ, वो सलमान के नाम पर रजिस्टर थी। उसने बताया कि सलमान ने अपनी गाड़ी डेढ़ साल पहले ओखला के देवेंद्र को बेची थी। देवेंद्र ने ये आई20 कार अंबाला में किसी और को बेची। इसके बाद इसे पुलवामा में तारिक को बेचा गया।

तारिक ने उमर तक पहुंचाई थी कार

इस जानकारी के बाद पुलिस ने तारिक को पकड़ा और उससे पूछताछ की। पता चला कि तारिक ने ये कार डॉक्टर उमर मोहम्मद को बेची थी। इसी कार से आतंकी हमले को अंजाम दिया गया।

जम्मू-कश्मीर से अंसार गजावत उल हिंद का खास यासिर गिरफ्तार

दिल्ली बम धमाका मामले में जम्मू-कश्मीर ने अंसार गजावत उल हिंद के खास यासिर को पकड़ गया। कहा जा रहा है कि यासिर डॉक्टरों का ब्रेनवॉश करता था और उन्हें आतंकी साजिश में शामिल करता था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story