Noida International Airport: नोएडा एयरपोर्ट चालू होने का काउंटडाउन शुरू, इस तारीख से पकड़ सकेंगे फ्लाइट

Noida International Airport may start operating in November 2025
X

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट नवंबर 2025 में शुरू हो सकता है।

Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को नवंबर महीने से चालू किया जा सकता है। इसको लेकर यूपी के इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट मंत्री ने जानकारी दी है।

Noida International Airport: नोएडा के जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इसी साल नवंबर के महीने में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट चालू किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश के इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने इसकी जानकारी दी। बता दें कि इससे पहले जेवर एयरपोर्ट कई बार अपनी डेडलाइन को पार कर चुका है। साल 2021 में नवंबर के महीने में जेवर एयरपोर्ट का काम शुरू हुआ था, जिसे साल 2023 में सितंबर तक पूरा करना था।

इसके बाद इस डेडलाइन को बढ़ा कर अप्रैल, 2024 कर दिया गया, फिर इसे और भी आगे मई-जून तक बढ़ा दिया गया। फिर इस साल मार्च में CM योगी आदित्यनाथ ने डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए 15 मई और इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 25 जून की डेडलाइन तय की थी। यह डेडलाइन भी मिस हो चुकी है। हालांकि अब इस एयरपोर्ट का काम नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। यह एयरपोर्ट बनने के बाद एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा।

सिक्योरिटी क्लीयरेंस मिलना बाकी

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, पिछले महीने हुई एक मीटिंग में एक टाइमलाइन पेश किया गया था। इसके अनुसार, कार्गो और डोमेस्टिक फ्लाइट 15 सितंबर तक और इंटरनेशनल फ्लाइट नवंबर में शुरू किया जाना था। लेकिन अब भी कई काम अधूरे हैं, जिसकी वजह से एयरपोर्ट का उद्घाटन नहीं हो पाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी एयरपोर्ट को डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) से एरोड्रम लाइसेंस और BCAS से सिक्योरिटी क्लीयरेंस भी नहीं मिल पाया है।

एयरपोर्ट का कितना काम बाकी?

जानकारी के मुताबिक, नोएडा एयरपोर्ट के निर्माण का लगभग 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। वहीं, रनवे और एयरसाइड इंफ्रास्ट्रक्चर 90 फीसदी से ज्यादा बनकर तैयार हो चुके हैं। इसके अलावा टर्मिनल बिल्डिंग में छत और अंदर का काम किया जा रहा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए बनाई जा रही 750 मीटर लंबी इंटरचेंज रोड का काम भी पूरा हो गया है। इसके अलावा वाटर और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम भी तेजी से पूरा किया जा रहा है। वहीं, एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल बिल्डिंग और AAI यानी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से CNS/ATM सिस्टम लगाने का काम भी लगभग पूरा किया जा चुका है।

कंपनी पर लग रहा जुर्माना

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बनने में देरी को लेकर राज्य सरकार की ओर से भी सख्ती की जा रही है। 1 जनवरी 2025 के बाद से हर दिन निर्माण करने वाली कंपनी के ऊपर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जा रहा है। जब तक एयरपोर्ट का काम पूरा नहीं हो जाता है, तब तक जुर्माना लगाया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story