हत्या या आत्महत्या?: ग्रेटर नोएडा में 16वीं मंजिल से गिरकर युवती की मौत, जांच शुरू

The girl committed suicide by jumping from the 16th floor.
X

लड़की ने 16वी मंजिल से कूदकर दी जान

Greater Noida Suicide Case: यह घटना ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के मिगसुन ट्विन्स सोसायटी से सामने आई है। पुलिस ने हत्या या आत्महत्या की थ्यूरी पर जांच शुरू कर दी है।

ग्रेटर नोएडा से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां 22 साल की युवती की 16वीं मंजिल से गिरने के चलते दर्दनाक मोत हो गई। घटना के वक्त फ्लैट में उसका एक दोस्त मौजूद था, जो खाना बना रहा था। मामले की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया है कि पुलिस को फ्लैट के भीतर किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन दोस्त का कहना है कि वो फोन पर किसी से बात कर रही थी। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया सुसाइड केस लग रहा है, लेकिन सभी अन्य एंगल भी खंगाले जा रहे हैं।

कैसे हुई घटना?

पुलिस के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार की शाम को सूरजपुर थाना क्षेत्र के मिगसुन ट्विन्स सोसायटी में हुई थी। सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि शालू नामक लड़की ने 16वीं मंजिल से गिर गई है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना पाते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पूछताछ के दौरान पता चला कि शालू शामली की रहने वाली है। पुलिस ने उसके परिजनों को घटना की सूचना दी। साथ ही, घटनास्थल का भी मुआयना किया। इसके बाद फ्लैट की भी तलाशी ली, लेकिन सुसाइड नोट नहीं मिला है।

फोन पर बात करने के बाद लगा दी छलांग

पुलिस का कहना है कि टावर सन-5 के 16 मंजिल के इस फ्लैट में शालू अपने दोस्तों के साथ रह रही थी। घटना के वक्त बाकी दोस्त बाहर गए थे, जबकि घर में एक दोस्त खाना बना रहा था। उसने बताया कि वो फोन पर किसी से बात कर रही थी। उसे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि वो सुसाइड कर लेगी। पुलिस का कहना है कि मृतका के सभी दोस्तों से पूछताछ की जा रही है।

माता पिता का हो चुका है निधन

पुलिस ने बताया कि मृतक के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है। उसकी मौत की सूचना उसके भाई को दी है। घटनास्थल पर मिले मोबाइल और उसके अन्य जरूरी सामान को जब्त किया गया है। परिजनों और मोबाइल डिटेल्स के साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की दिशा तय की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story