फरीदाबाद में युवक की हत्या: पिता से मिलने आए शख्स को समझा चोर, गार्ड्स ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

सुरक्षा गार्ड ने एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला, गिरफ्तार
Faridabad Murder Case: फरीदाबाद के सेक्टर-10 में दो सिक्योरिटी गार्ड्स ने एक 26 साल के युवक को चोर समझकर पीटा। उन्होंने युवक को इतनी बेरहमी से पीटा कि युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम राकेश कुमार है। शनिवार को राकेश अपने पिता से मिलने के लिए आया था। वो नशे में धुत था, जिसके कारण वो सिक्योरिटी गार्ड द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दे पाया। इसके वजह से दोनों गार्ड्स ने उसकी पिटाई की और उसे इतना पीटा कि उसकी जान चली गई।
बता दें कि राकेश फरीदाबाद के सेक्टर-81 में रहता था। वो शनिवार रात लगभग 11.30 बजे अपने पिता से मिलने राजस्थान सेवा सदन नामक कम्युनिटी हॉल में गया था। यहां उसके पिता काम किया करते थे। पुलिस के मुताबिक राकेश जब अपने पिता से मिलने कम्यूनिटी हॉल में आया, तो वे नशे में था। इसकी वजह से वो सिक्योरिटी गार्ड्स के सवालों का जवाब नहीं दे सका। इसके बाद गार्ड्स ने उसे पीटा और बेहोशी की हालत में सड़क पर छोड़कर चले गए।
स्थानीय लोगों ने अगली सुबह रविवार को 9:30 बजे राकेश को सड़क पर पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस युवक को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि राकेश को इतनी बुरी तरह से पीटा गया कि उसका लीवर और प्लीहा फट गया। उसकी पसलियां टूट गईं और सिर में भी गंभीर चोटें पाई गईं।
इस मामले में राकेश के भाई अभिषेक ने शिकायत दर्ज कराई। सेक्टर-8 थाने की पुलिस ने गार्ड्स के खिलाफ हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली। इसके बाद रविवार शाम को इस मामले में दो सिक्योरिटी गार्ड्स, 35 वर्षीय विजय कुमार और 50 वर्षीय चमन को गिरफ्तार कर लिया गया। फरीदाबाद पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी यशपाल यादव ने जानकारी दी कि दोनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।