DTC News: दिल्ली से सोनीपत के बीच ई-बस सेवा शुरू, जानिये रूट और किराया

dtc interstate electric bus service
X

सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली से सोनीपत के बीच ई-बस सेवा का किया शुभारंभ। 

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने आईएसबीटी कश्मीरी गेट से सोनीपत के लिए ईवी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

देश की राजधानी दिल्ली से हरियाणा के सोनीपत तक इंटरस्टेट इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत हो चुकी है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने आईएसबीटी कश्मीरी गेट से नई ईवी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस सेवा जहां दिल्ली से हरियाणा के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए लाभदायक है, वहीं पर्यावरण की दृष्टि से भी अहम पहल मानी जा रही है।

सीएम रेखा गुप्ता ने आज एक्स पर लिखा, 'ISBT कश्मीरी गेट से हरियाणा के सोनीपत तक अंतरराज्यीय बस सेवाओं का शुभारंभ हुआ है। आज नई ईवी बसों को हरी झंडी दिखाकर जनता की सेवा में समर्पित किया।' उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार लगातार डीटीसी बेड़े में ईवी बसों को शामिल कर रही है ताकि सार्वजनिक परिवहन पर्यावरण अनुकूल और प्रदूषण-मुक्त हो। उन्होंने आगे लिखा कि हमारा लक्ष्य दिल्ली का पूरा सार्वजनिक परिवहन जल्द ही पूर्णतः emission-free करना है, जिससे राजधानी में वायु प्रदूषण नियंत्रण और मजबूत हो। इस मौके पर दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

टाइमिंग और रूट

दिल्ली आईएसबीटी से सोनीपत के लिए सुबह 4:45 बजे, 5.15 बजे और 5:45 बजे नई ईवी बस रवाना होंगी। शाम को भी 4:45 बजे, 5.15 बजे और 5:45 बजे बस चलेगी। वहीं सोनीपत से दिल्ली के लिए सुबह 7:10 बजे, 7:35 बजे और 8.10 बजे ईवी बस चलेगी और शाम को 7:30 बजे, 8:00 बजे और 8:30 बजे नई ईवी बस दिल्ली के लिए रवाना होगी।

आईएसबीटी और सोनीपत के बीच यह बसें जीटीबी नगर, आजादपुर टर्मिनल, जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन, मुकर्बा चौक, अलीपुर, दिल्ली सिंघु बॉर्डर, इंडस्ट्रियल एरिया कुंडली, टीडीआई सिटी, रसौई, नांगल रोड, बिस्वा मिल राय, बहालगढ़, जत लोशी, फाजिलपुर सोनीपत और अंत में सोनीपत बस स्टैंड पर पहुंचेगी।

इन बसों में कितना किराया

दिल्ली से सोनीपत के बीच करीब 50 किलोमीटर की दूरी है। एक तरफा किराया 67 रुपये रखा गया है। इस बस सेवा का संचालन दिल्ली परिवहन निगम की तरफ से किया जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story