Delhi Power Cut: 3 जुलाई को दिल्ली के दो दर्जन से ज्यादा इलाकों में बत्ती गुल, चेक करें लिस्ट

Delhi Power Cut
X

दिल्ली के कई इलाकों में बिजली कटौती।

Delhi Power Cut: दिल्ली के दो दर्जन से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती की सूचना दी गई है। कहा जा रहा है कि मेंटेनेंस कारणों, लोड बैलेंसिंग आदि कारणों की वजह से कटौती की जाएगी।

Delhi Power Cut: दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है। लोग लंबे समय से बारिश और मानसून के आने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि उन्हें गर्मी से राहत मिल सके। वहीं अब गर्मी की समस्या का ज्यादा सामना करना पड़ सकता है। इसकी वजह ये है कि 3 जुलाई को दिल्ली के दो दर्जन से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती की सूचना दी गई है। ये सूचना बिजली वितरण कंपनी BSES यमुना पावर लिमिटेड द्वारा दी गई है। आइए लिस्ट चेक करते हैं...

नंद नगरी में दोपहर 12 बजे से कटेगी बिजली

नंद नगरी के कई इलाकों में बिजली की कटौती की सूचना मिली है। इस लिस्ट में सबोली कॉलोनी-मंडोली, सबोली गांव-मंडोली, ब्लॉक बी-राधा विहार-मंडोली, ब्लॉक सी-ए-3-हर्ष विहार-मंडोली, ब्लॉक डी-गांव सबोली-मंडोली, ब्लॉक के-गांव सबोली-मंडोली, ब्लॉक ए-गांव सबोली-मंडोली, ब्लॉक सी-प्रताप नगर-राधा विहार-मंडोली, सेवा धाम-मंडोली, प्रताप नगर- राधा विहार-मंडोली, ब्लॉक बी-शक्ति गार्डन, ब्लॉक ए-ईस्ट गोकुल पुर इलाके शामिल हैं। सूचित किया गया है कि बिजली के लोड को बैलेंस करने के लिए दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे के बीच ढाई घंटे के लिए बिजली गुल रहेगी।

यमुना विहार के इन इलाकों में कटेगी बिजली

यमुना विहार के भजनपुरा के कई इलाकों में बिजली कटौती की सूचना दी गई है। कहा गया कि भजनपुरा के ब्लॉक ई-सुभाष मोहल्ला-भजनपुरा, ब्लॉक ई-सुभाष मोहल्ला-भजनपुरा, ब्लॉक डी-भजनपुरा, वेस्ट घोंडा, ब्लॉक बी-सुभाष मोहल्ला-भजनपुरा में सुबह 11:07 बजे से 01:07 बजे तक बिजली की कटौती की जाएगी।

मयूर विहार-I और II में इन जगहों पर कटेगी बिजली

मयूर विहार एक और दो के कुछ इलाकों में बिजली कटौती की सूचना है। जानकारी के अनुसार, मयूर विहार 1 और 2 के ब्लॉक ई-पांडव नगर-शकरपुर, ब्लॉक एफ-पांडव नगर-शकरपुर, मयूर विहार चरण II में बिजली की कटौती की जाएगी। यहां बिजली कटौती के लिए सुबह 11 बजे से 1 बजे के बीच बिजली कटौती की सूचना दी गई है। ये बिजली कटौती मेंटेनेंस कारणों से की जा रही है।

शंकर रोड की किकरवालां शिकायत केंद्र में बिजली कटौती

शंकर रोड इलाके की किकरवालां शिकायत केंद्र में बिजली कटौती की जाएगी। इसके लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। यहां मेंटेनेंस कारणों से बिजली कटौती की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story