Delhi Illegal Bangladeshi: लिव-इन पार्टनर से मिलने दोबारा दिल्ली पहुंचा अवैध बांग्लादेशी, 45 दिन पहले हुआ था डिपोर्ट

Illegal Bangladeshi arrested who came to Delhi again
X

लिव-इन पार्टनर से मिलने दोबारा दिल्ली पहुंचा बांग्लादेशी गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Illegal Bangladeshi: दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर उसी अवैध बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लिया है, जिसे एक महीने पहले डिपोर्ट किया गया था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Delhi Illegal Bangladeshi: दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर अवैध बांग्लादेशियों नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इस बार एक हैरानी वाली बात सामने आई है। इन अवैध बांग्लादेशियों में एक ट्रांसजेंडर भी शामिल है, जिसे 45 दिन पहले ही डिपोर्ट किया गया था। इस बार भी वह दिल्ली के उसी इलाके में वापस लौटा, जहां से उसे पकड़ा गया था।

पुलिस ने बताया कि 30 साल का ट्रांसजेंडर सुहान खान को शालीमार बाग में भीख मांग रहा था। बीते सोमवार को आजादपुर मंडी इलाके में छापेमारी के बाद उसे हिरासत में लिया गया। उसके साथ 6 अन्य लोगों को भी अवैध निवास के आरोप में हिरासत में लिया गया है।

इस वजह से लौटा भारत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूछताछ में पता चला कि अवैध बांग्लादेशी सुहान खान अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए दोबारा से दिल्ली पहुंचा था। उसने बताया कि उसकी प्रेमिका बाहरी दिल्ली के निहाल विहार में रहती है। उसका दावा है कि वे दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। बता दें कि 15 मई को सुहान को पहली बार दिल्ली के आजादपुर मंडी से पकड़ा गया था, जिसके बाद फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (FRRO) की मदद से वापस बांग्लादेश भेज दिया गया था।

घुसपैठियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि राजधानी में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। हालांकि ऐसे मामले सामने आने के बाद पुलिस की टीम ज्यादा अलर्ट पर काम कर रही है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सुहान खान 10 साल पहले दिल्ली में आया था। मई में डिपोर्ट किए जाने के बाद वह दोबारा वापस दिल्ली लौट आया था।

बताया जा रहा है कि वह भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित अगरतला में अखौरा चेकपोस्ट के पास रुका हुआ था। मौका मिलते ही उसने फिर से बॉर्डर पार करके भारत में घुस गया। इसके बाद दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ कर दिल्ली पहुंचा, जहां से वह शालीमार बाग इलाके में लौट आया।

मोबाइल में मिला बैन ऐप
नॉर्थ-वेस्ट जिले के DCP भीष्म सिंह ने बताया कि 30 जून को सुहान समेत सात लोगों को हिरासत में लिया गया। उनके पास से तीन स्मार्टफोन बरामद किए गए, जिसमें एक बैन ऐप मिला। इस ऐप के जरिए वे अपने परिवार वालों से संपर्क में रहते थे, जो बांग्लादेश में रह रहे हैं। फिलहाल इन अवैध प्रवासियों से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद उन्हें वापस बांग्लादेश भेज दिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story