Traffic Diversion: आज से दिल्ली-मेरठ रोड की एक लेन रहेगी बंद, इस दिन से दोनों लेन में नहीं चलेगी गाड़ी

Traffic Advisory
X

ट्रैफिक एडवाइजरी।

Delhi Meerut Road: दिल्ली-मेरठ रोड पर 14 जुलाई को दोपहर के बाद से कांवड़ियों की सुविधा के लिए एक लेन को बंद कर दिया जाएगा। 17 जुलाई से दोनों लेन को कांवड़ियों के लिए रिजर्व कर दिया जाएगा।

Delhi Meerut Road: दिल्ली-मेरठ रोड पर यात्रा करने वाले वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर है। 14 जुलाई को दोपहर के बाद से दिल्ली-मेरठ रोड को कांवड़ियों के लिए वनवे कर दिया जाएगा। इस रोड पर मेरठ से दिल्ली की ओर जाने वाली लेन को बंद होगी। यह लेन कांवड़ियों के लिए रिजर्व रहेगी। अधिकारियों का कहना है कि 17 जुलाई के बाद से दिल्ली-मेरठ रोड की दोनों लेन को बंद करके कांवड़ियों के लिए रिजर्व कर दिया जाएगा। इससे पहले 11 जुलाई से ही दिल्ली-मेरठ रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दिया गया था।

इसके बाद 9 जुलाई को हल्के वाहनों के लिए रूट डायवर्जन प्लान जारी किया गया था। इसके तहत 17 जुलाई को रात 10 बजे से लेकर 25 जुलाई तक हल्के, मध्यम, प्राइवेट और कमर्शियल वाहनों को अलग-अलग स्थानों पर डायवर्ट किया जाएगा।

रूट डायवर्जन प्लान

गाजियाबाद के एडिशनल ट्रैफिक DCP सच्चिदानंद ने बताया कि मोहन नगर, राजनगर एक्सटेंशन, मेरठ तिराहा और हापुड़ चुंगी की तरफ से दिल्ली-मेरठ रोड पर सिर्फ मेरठ की ओर लेन पर ही वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी। जबकि मेरठ से दिल्ली की ओर जाने वाली लेन को बंद किया जाएगा। 14 जुलाई को सावन के पहले सोमवार के दिन दूधेश्वर मंदिर में भक्तों का भारी भीड़ देखने को मिली। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया था, जिसके तहत रविवार रात 10 बजे के बाद से ही दूधेश्वर मंदिर की तरफ आने वाले वाहनों पर रोक लगाया गया था।

कालिंदी कुंज से नोएडा का रास्ता होगा बंद?

जानकारी के मुताबिक, कालिंदी कुंज से होकर नोएडा जाने वाले एक रास्ते को बंद किया जाएगा। कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है, जिसके तहत सोमवार की शाम या फिर मंगलवार सुबह से कालिंदी कुंज से नोएडा आने वाले मार्ग को बंद कर दिया जाएगा। यह रास्ता कालिंदी कुंज की रेड लाइट से नोएडा की ओर आता है। इस रास्ते पर पाबंदी लगने के बाद 23 जुलाई तक कोई भी वाहन आवागमन नहीं कर सकेगा। हालांकि दूसरे रास्ते पर दिल्ली से नोएडा के लिए आवाजाही जारी रहेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story