Delhi Government: दिल्ली में 1000 कॉन्ट्रेक्ट नर्सों को राहत, दिल्ली सरकार ने बढ़ाई सेवा अवधि

स्वास्थ्य विभाग ने कॉन्ट्रेक्ट नर्सों को दी राहत
Delhi Government: दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने 1000 नर्सों को बड़ी राहत दी है। 1000 नर्सों की सेवा अवधि बढ़ाने का आदेश दे दिया गया है। जानकारी के अनुसार, इन सभी नर्सों का कॉन्ट्रैक्ट 30 जून को समाप्त हो गया था। हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक सरकारी आदेश जारी नहीं किया गया है।
लेकिन कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार 30 जून को सभी अस्पताल एडमिनिस्ट्रेशन को ईमेल भेजा था। इस ईमेल में सभी नर्सिंग ऑफिसर्स को बनाए रखने का निर्देश दिया गया। वहीं कहा गया कि कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रही नर्सिंग ऑफिसर्स के सेवा विस्तार का मुद्दा अभी विचाराधीन है।
दिल्ली नर्सेस फेडरेशन का दावा
इस मामले में लगभग 1000 कॉन्ट्रैक्ट नर्सिंग अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले दिल्ली नर्सेस फेडरेशन संस्थापक अध्यक्ष लीलाधर रामचंदानी ने दावा किया था कि अचानक इस तरह के नोटिस से नर्सिंग स्टाफ के कर्मचारियों में घबराहट पैदा हो गई थी। हालांकि सरकार के इस लेटेस्ट कम्युनिकेशन से कुछ राहत मिली है। लेकिन अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है क्योंकि दिल्ली सरकार की तरफ से अब तक कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाली नर्सों की सेवाओं को बढ़ाने का औपचारिक आदेश जारी नहीं किया गया है।
दशकों से काम कर रही हैं कॉन्ट्रैक्चुअल नर्स
उन्होंने कहा कि इन स्टाफ नर्सेज में बहुत सी ऐसी नर्स हैं, जो दशकों से काम कर रही हैं। ऐसे में हम सरकार से अपील करते हैं कि वे नर्सेस के कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाने की प्रक्रिया में तेजी लाएं और जल्द इसके लिए आधिकारिक आदेश जारी करें। वहीं उन्होंने सरकार से मांग की कि वे कॉन्ट्रैक्चुअल नर्सिंग स्टाफ की नौकरी की सुरक्षा को लेकर नियम बनाएं और जल्द मामले को सुलझाने के लिए उचित कदम उठाएं।