Romance on Bike Viral Video: कपल को चलती बाइक पर रोमांस पड़ा 53000 रुपए का, सोशल मीडिया पर वायरल था वीडियो

वायरल वीडियो के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान।
Romance on Bike Viral Video: एक कपल को चलती बाइक पर रोमांस करना भारी पड़ गया। दरअसल, नोएडा के एक्सप्रेसवे पर एक कपल चलती बाइक पर रोमांस कर रहा था। एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले एक युवक ने उनकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर दिया। साथ ही उसने नोएडा पुलिस और यूपी पुलिस को टैग किया।
'नोएडा के रोमांटिक राइडर्स'
वहीं एक अन्य युवक ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'नोएडा के रोमांटिक राइडर्स' को देखिए! इन्होंने नोएडा की सड़कों को Oyo बना दिया है! बाइक की टंकी पर बैठकर 'टाइटैनिक' वाला पोज मार रहे हैं। वैसे अब नॉएडा के सेक्टर 94 की इस सड़क का नाम बदलकर 'एक्सप्रेस-वे रोमांस' सड़क कर देना चाहिए।'
वीडियो में क्या है?
बता दें कि सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक बाइक चला रहा है। उसके साथ बाइक पर एक युवती भी बैठी हुई है। युवती बाइक के आगे पेट्रोल टंकी पर युवक के गले में हाथ डाले हुए बैठी है। युवक बाइक चलाते हुए और युवती उससे लिपटकर इश्क लड़ाती नजर आ रही है। इस हरकत ने एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। फिर क्या था लोगों ने वीडियो बनाकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस को टैग कर दिया।
Noida traffic police gate-crashed this bike romance with Rs 53500 challan on six counts of violation. pic.twitter.com/6Tm5fAtURu
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) June 16, 2025
नोएडा पुलिस ने 53500 रुपए का काटा चालान
ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पाया कि कपल ने कई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है। युवक बिना हेलमेट के बाइक चला रहा है। बाइक पर बैठी युवती के सिर पर भी हेलमेट नहीं है। इसके अलावा युवक खतरनाक तरीके से बाइक चला रहा था। इससे यातायात सुरक्षा को खतरा पैदा होता है। इन सबको देखते हुए आधे घंटे बाद ही नोएडा पुलिस ने एक्शन लिया। एक्शन लेते हुए संबंधित वाहन के खिलाफ यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर ई-चालान किया गया। पुलिस ने इस बाइक पर 53500 रुपए का चालान किया है।