केशतरा स्कूल में न्योता भोज: शिक्षकों के साथ खीर-पूरी खाकर विद्यार्थी हुए खुश

बच्चों के साथ नेवता भोज खाते हुए शिक्षक
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केशतरा में नेवता भोज का आयोजन किया गया। यह आयोजन शिक्षक प्रदीप कुमार ठाकुर और गीतेश कुमार देवांगन ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य पर नेवता कराया। नेवता भोज में खीर, पुड़ी, दाल, चावल, सब्जी, पापड़, मिठाई परोसा गया।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी नीलेश चंद्रवंशी ने कहा कि, इस तरह के आयोजन से बच्चों का उत्साहवर्धन होता है। नेवता भोज पाकर बच्चे काफी खुश नजर आए। यहां यह उल्लेखनीय है कि, नेवता भोज का उद्देश्य स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए समुदाय की भागीदारी से भोजन को और अधिक पौष्टिक बनाना है। इससे बच्चों में अपनापन और समानता का भाव विकसित होता है। कोई भी व्यक्ति या समाज के लोग शादी, वैवाहिक वर्षगांठ, जन्मदिन, त्योहार आदि अवसरों पर अपनी स्वेच्छा से नेवता भोज का आयोजन कर सकते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में इन लोगों का रहा विशेष योगदान
इस कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक पवन कुमार साहू, गीतेश कुमार देवांगन, प्रदीप कुमार ठाकुर, ओंकार प्रसाद डडसेना, प्राथमिक प्रधान पाठक गणेश्वर ठाकुर, रोशन महिलांगे, जनभागीदारी हाईस्कूल के प्राचार्य नेमेश्वरी साहू, गौतम साहू, सीमा चक्रधारी, सफाई कर्मी पवन ठाकुर, रसोइया दुलेश्वरी साहू, चम्पा साहू, चितरेखा चक्रधारी, बसंता ठाकुर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया है।
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बुलाक साहू, विकास खंड शिक्षा अधिकारी साजा नीलेश चंद्रवंशी, बीआरसी साजा भेखदास बघेल, सरपंच दिलेश्वर पिंटू साहू, हाई स्कूल के अध्यक्ष संतोष साहू, विधायक प्रतिनिधि रोहित साहू, नागरिक चन्द्रभान तिवारी, पूर्व माध्यमिक शाला के विकास समिति अध्यक्ष साधना यादव, प्राथमिक शाला के शाला विकास समिति के अध्यक्ष नेमा निषाद उपस्थित थे।
नवकार महिला मंडल परपोड़ी ने नवप्रवेशी बच्चों को दिए जूते और मोज़े
इधर, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रानो में नवकार महिला मंडल परपोड़ी ने नवप्रवेशी बच्चों को जूते और मोज़े दिया गया। इस मौके पर बच्चे उपहार पाकर बहुत ही खुश हुए, जो कि स्वयं इस मण्डल की वर्तमान सदस्य और कोषाध्यक्ष है। शाला परिवार ने नवकार महिला मंडल को बहुत- बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया। शाला परिवार भविष्य में भी इस तरह के सहयोग की अपेक्षा रखता है। नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन ने कहा कि, इस तरह से उपहार पाकर बच्चे बहुत खुश होते हैं। इससे बच्चों की उपस्थिति और प्रदर्शन आदि में सुधार भी आता है। साथ ही संघ एवं समुदाय को भी प्रेरणा मिलती है। शाला परिवार ने शिक्षिका के इस कार्य की खूब सराहना की । इस अवसर पर शाला समिति के अध्यक्ष मंशाराम साहू, प्रधान पाठक किशुन साहू संस्था के सभी सदस्य और बच्चे उपस्थित थे।