विकास कार्यों की सौगात: सांसद कश्यप बोले- केंद्र और राज्य सरकार जनजातीय क्षेत्रों के विकास को प्रतिबद्ध

सांसद कश्यप बोले- केंद्र और राज्य सरकार जनजातीय क्षेत्रों के विकास को प्रतिबद्ध
X

लोकापर्ण करते हुए 

सुकमा जिले में सांसद महेश कश्यप ने 46.13 लाख रुपये की लागत से सीसी सड़क, पुलिया व हाईस्कूल बाउंड्रीवाल का लोकार्पण किया। यूको बैंक भवन का उद्घाटन भी किया।

लीलाधर राठी- सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बस्तर सांसद महेश कश्यप सोमवार को छिंदगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत उरमापाल में आयोजित लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। जिला स्तरीय कार्यक्रम उरमापाल में सीसी सड़क चौक से स्कूल तक और पुलिया सहित जिसकी लागत 19 लाख 99 हजार रुपये है। नवीन हाईस्कूल गुम्मा में बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य 440 मीटर जिसकी लागत 26 लाख 14 हज़ार रुपये है। इन कार्यों का लोकार्पण किया गया।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद महेश कश्यप ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जनजातीय वर्ग के समग्र विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण हो रही है। उनके नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर है। प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री साय के सुशासन में छत्तीसगढ़ राज्य में भी हर वर्ग हर क्षेत्र का विकास हो रहा है।


जन-जन तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने का सरकार का प्रयास
गांव-गांव में पक्का मकान बन रहा है, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन से महिलाओं को बहुत राहत मिली है। महतारी वंदन योजना से 70 लाख माताओं-बहनों को हज़ार रुपये प्रतिमाह दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों का कल्याण हो रहा है। जन-जन तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। दूरस्थ वनांचलों में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं और शिविर लगाकर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।

कार्यक्रम के पश्चात छिंदगढ़ पहुंचे सांसद कश्यप
सुशासन तिहार में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों का दौरा किया। सुशासन तिहार और समाधान शिविर से जनकल्याण की बुनियाद लिखी गई। जनजाति गौरव वर्ष में आयोजित धरती आबा विकास कार्यक्रम भी जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक है। उरमापाल के कार्यक्रम के पश्चात बस्तर सांसद कश्यप छिंदगढ़ पहुंचे और यूको बैंक के नए भवन का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में महिला आयोग की सदस्य दीपिका शोरी, सांसद प्रतिनिधि अरुण सिंह भदौरिया, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि धनीराम बारसे, जिला पंचायत सदस्य हुंगाराम मरकाम, सरपंच उरमापाल, देवाराम मरकाम, सरपंच गुम्मा विमला नाग, सोयम मुका, पार्वती प्रधानी तथा अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story