श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था: पुलिस ने कनकेश्वर मंदिर जाने वाले भक्तों को बांटी चाय, शांतिपूर्वक जाने का किया निवेदन

Korba police
X

श्रद्धालुओं को चाय वितरित करती हुई कोरबा पुलिस

कोरबा पुलिस ने कनकेश्वर मंदिर जाने वाले बोल बम श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की। इस दौरान पुलिस ने श्रद्धालुओं को चाय का वितरण किया।

उमेश यादव -कोरबा। छत्तीसगढ़ की कोरबा पुलिस ने कनकेश्वर मंदिर जाने वाले बोल बम श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की। इस दौरान पुलिस ने श्रद्धालुओं से शांतिपूर्वक एक रास्ते से जाने का निवेदन किया। साथ ही उन्हें चाय का वितरण किया। इसके अलावा, पुलिस ने नशा और हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी, ताकि श्रद्धालुओं की यात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से पूरी हो सके।

दरअसल, सावन माह को देखते हुए कोरबा पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में जुट गई है। इस दौरान पुलिस ने नशा और हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। ताकि श्रद्धालुओं की यात्रा सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हो सके।


पंचमुखी बुढ़ा महादेव से भोरमदेव के लिए निकली पदयात्रा
वहीं सावन के पहले दिन पंचमुखी बुढ़ा महादेव मंदिर से भोरमदेव के लिए पदयात्रा निकली। इस दौरान प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बुढ़ा महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर पदयात्रा का शुभारंभ किया। वहीं शर्मा के साथ ही सांसद संतोष पाण्डेय भी शामिल हुए।हर साल सावन के प्रथम सोमवार को बुढ़ा महादेव मंदिर कवर्धा से भोरमदेव तक पदयात्रा निकलती है। वहीं हर साल की तरह इस बार भी हजारों की तादाद में श्रद्धालु शामिल हुए हैं। इस दौरान भक्त भगवान शिव की भक्ति में डूबे हुए दिखाई दिए।

हटकेश्वर महादेव मंदिर में लगा भक्तों का तांता
वहीं सावन के पहले सोमवार में प्रदेशभर के शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा है। रायपुर में खारुन नदी के किनारे स्थित बाबा हटकेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्त पहुंच रहे हैं। बड़ी तादाद में भगवान शिव के पूजा-अर्चना कर भक्तों ने आशीर्वाद लिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story