पर्यटन विकास को नई रफ्तार: राजिम को जल्द मिलेगी फोरलेन सड़क, विधायक रोहित साहू ने किया निरीक्षण

while inspecting
X

निरीक्षण करते हुए 

छत्तीसगढ़ के प्रयाग माने जाने वाले राजिम त्रिवेणी संगम में पर्यटन को बढ़ावा देने 34 करोड़ की लागत से फोरलेन सड़क निर्माण पर विधायक ने किया स्थलीय निरीक्षण।

श्याम किशोर शर्मा -राजिम। छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक, धार्मिक और पर्यटन महत्व के केंद्र छत्तीसगढ़ के प्रयाग राजिम त्रिवेणी संगम क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर विधायक रोहित साहू द्वारा एक के बाद एक ठोस पहल की जा रही है। इसी कड़ी में उन्होंने इंटेक वेल लक्ष्मण झूला से चौबेबंधा पुल तक प्रस्तावित फोरलेन सड़क निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। लगभग 34 करोड़ की लागत से बनने वाली यह सड़क नदी किनारे होते हुए नवीन मेला स्थल तक जाएगी, जिससे क्षेत्र की यातायात सुविधा और पर्यटन कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होगा।

निरीक्षण से पूर्व राजिम विश्राम गृह में आयोजित समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग,जल संसाधन विभाग एवं नगर पंचायत के अधिकारियों ने प्रस्तावित सड़क की रूपरेखा, भूमि उपयोग, जल निकासी व्यवस्था और अन्य तकनीकी बिंदुओं पर जानकारी दी। विधायक साहू ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि, गंगा आरती घाट एवं नवीन मेला स्थल पर दोनों छोर पर भव्य प्रवेश द्वार, हाई मास्क लाइट, रेलिंग वाल, वृक्षारोपण, डिवाइडर सहित सभी सौंदर्यीकरण और सुरक्षा मानकों के साथ कार्य किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्य की गुणवत्ता और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी जाए तथा टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाए।


पर्यटन विकास की दिशा में ऐतिहासिक पहल
बैठक के दौरान विधायक साहू ने यह भी निर्देशित किया कि, छत्तीसगढ़ के प्रयागराज माने जाने वाले राजिम त्रिवेणी संगम में, एनीकट के नीचे बैराज निर्माण कर मुरुम से पट चुके नदी तल की सफाई की जाए, जिससे वर्षभर जल भराव बना रहे। इस पहल से नवका बिहार (बोटिंग) जैसी पर्यटक सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने जल संसाधन विभाग को इस परियोजना के लिए शीघ्र DPR (विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन) तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

ये रहे उपस्थित
स्थलीय निरीक्षण के दौरान अनेक जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, जनपद उपाध्यक्ष सतीश यादव, एसडीएम विशाल महाराणा,लोक निर्माण विभाग के एसडीओ मनीष साहू,माधोसिंग देवांगन, नवीन श्रीवास्तव, मनीष साहू, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता एस.के. बर्मन,एसडीओ एस.के.चंदेल, सलाहकार सरफराज,तहसीलदार मयंक अग्रवाल,आरआई व पटवारी,नगर पंचायत के सीएमओ मनीष गायकवाड़, तथा पार्षदगण - उत्तम निषाद, भारत यादव,सूरज पटेल, तुमेश साहू,सरपंच संग अध्यक्ष हरीश साहू, लोकनाथ साहू, किशोर साहू सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story