मेगा समर कैंप: रायपुर यूनियन क्लब में 18 मई से आयोजन, संत डॉ. युधिष्ठिर लाल होंगे मुख्य अतिथि

मेगा समर कैंप
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ रीजन एवं यूनियन क्लब रायपुर के तत्वावधान में मेगा समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन यूनियन क्लब मोतीबाग चौक में 18 मई से 15 जून तक किया जाएगा। इस कैंप के मुख्य अतिथि संत डॉ. युधिष्ठिर लाल जी होंगे। जिसका उद्घाटन संत लाल जी द्वारा किया जाएगा।
कैंप में ये रहेंगे उपस्थित
वहीं विधायक सुनील सोनी, विधायक पुरंदर मिश्रा, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश थौरानी विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के छत्तीसगढ़ रीजन के अध्यक्ष ललित जैसिंघ, यूनियन क्लब के अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ टेनिस संघ महासचिव गुरुचरण सिंह होरा समेत यूनियन क्लब और सिंधी समाज के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
इन खेलों की होगी ट्रेनिंग
यूनियन क्लब अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि, इस मेगा खेल प्रशिक्षण शिविर में 18 मई से पंद्रह जून तक आयोजित स्विमिंग, बैडमिंटन, टेनिस, टेबल टेनिस, बिलियर्ड्स के खेलों का प्रशिक्षण शहर के उदीयमान खिलाड़ियों को दिया जाएगा। जिसका रजिस्ट्रेशन जारी है।
25 सालों से होते आ रहा आयोजन
बता दें कि, यूनियन क्लब में लगातार 25 सालों से सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ रीजन द्वारा मेगा समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे शहर के कई बच्चों ने प्रसिक्षण लिया और आज अपना हुनर दिखाते हुए छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं। इस मेगा समर कैंप से सम्बंधित और अधिक जानकारी हेतु निचे दिए गए नंबरों से कांटेक्ट किया जा सकता है।