सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना: बोले - 'कांग्रेस गर्त में जा चुकी और उसे नीचे जाने से कोई नहीं रोक सकता'

X
सांसद बृजमोहन अग्रवाल
सांसद अग्रवाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा - कांग्रेस पार्टी में सिर फुटौव्वल नई नहीं, पुरानी परंपरा है। स्काईवॉक प्रोजेक्ट और कलाकारों के भुगतान को लेकर भी दिया बड़ा बयान।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। जहां कांग्रेस के दो पूर्व मंत्रियों के अचानक दिल्ली जाने को लेकर चर्चाओं में है। इसी बीच भाजपा सांसद और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस में सिर फुटौव्वल कोई नई बात नहीं, ये पार्टी शुरू से ही आंतरिक कलह की शिकार रही है।
कांग्रेस की हालत पर सांसद अग्रवाल का तंज
सांसद बृजमोहन ने कटाक्ष करते हुए कहा कि, कांग्रेस पहले ही गर्त में जा चुकी है और उसे और नीचे गिरने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कांग्रेस की हालत पर तंज कसते हुए कहा कि, कई बार बैलगाड़ी के नीचे चलने वाला सोचता है कि वही गाड़ी चला रहा है, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की हालत भी अब वैसी ही हो गई है।
सांसद बृजमोहन ने कटाक्ष करते हुए कहा कि, कांग्रेस पहले ही गर्त में जा चुकी है और उसे और नीचे गिरने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कांग्रेस की हालत पर तंज कसते हुए कहा कि, कई बार बैलगाड़ी के नीचे चलने वाला सोचता है कि वही गाड़ी चला रहा है, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की हालत भी अब वैसी ही हो गई है।
स्काईवॉक निर्माण को लेकर भी किया बड़ा बयान
रायपुर शहर के बहुचर्चित स्काईवॉक प्रोजेक्ट को लेकर भी बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि, पिछली कांग्रेस सरकार ने 5 वर्षों में इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया, जबकि बीजेपी सरकार ने इसे पूरा करने का निर्णय लिया है। स्काईवॉक पूरा होना चाहिए और इसका लाभ जनता को मिलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि, बिना पूरी जानकारी के इस पर शंका-कुशंका करना उचित नहीं है। जो पैसे इस पर खर्च हुए हैं, उसका सदुपयोग होना चाहिए।
रायपुर शहर के बहुचर्चित स्काईवॉक प्रोजेक्ट को लेकर भी बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि, पिछली कांग्रेस सरकार ने 5 वर्षों में इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया, जबकि बीजेपी सरकार ने इसे पूरा करने का निर्णय लिया है। स्काईवॉक पूरा होना चाहिए और इसका लाभ जनता को मिलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि, बिना पूरी जानकारी के इस पर शंका-कुशंका करना उचित नहीं है। जो पैसे इस पर खर्च हुए हैं, उसका सदुपयोग होना चाहिए।
कलाकारों के भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
इसके अलावा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य के कलाकारों के भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, कई बार अफसर सरकार को जरूरी बातें नहीं बताते, जिससे समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता। ऐसे मामलों में हम पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से आग्रह कर रहे हैं, जिससे समाधान संभव हो पा रहा है।
इसके अलावा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य के कलाकारों के भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, कई बार अफसर सरकार को जरूरी बातें नहीं बताते, जिससे समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता। ऐसे मामलों में हम पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से आग्रह कर रहे हैं, जिससे समाधान संभव हो पा रहा है।