नशा तस्करों पर एक्शन: 18 किलो गांजे के साथ पति- पत्नी गिरफ्तार, 15 ग्राम एमडीएमए ड्रग के साथ 6 आरोपी पकड़ाए

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशे की तस्करी कम होने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को पुलिस ने 18 किलो नशीले गांजे के साथ पति- पत्नी को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजे की कीमत दो लाख बताई जा रही है। आरोपी पति- पत्नी गांजे को विदिशा मध्यप्रदेश लेकर जाकर रहे थे। आरोपियों के नाम मोह. जावेद शेख और पत्नी शबनम आरा शेख हैं और ये उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले के निवासी हैं। गंज थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
बिलासपुर में पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। आरोपियों के कब्जे से 15 ग्राम एमडीएमए ड्रग बरामद किया गया है। 6 आरोपियों से ड्रग नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है। ये आरोपी ट्रेन के माध्यम से दूर- दराज में ड्रग की तस्करी करते थे। जिसके बाद पुलिस ने हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले आगे और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
बीते महीने पुलिस ने 12.69 ग्राम हेरोइन बरामद की थी
उल्लेखनीय है कि, बीते महीने पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 12.69 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन बरामद की थी। पूछताछ के दौरान आरोपी अमृतपाल ने पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाबी हासिल कर ली। फरार तस्कर की तलाश में पुलिस जुट गई है। इस घटना ने पुलिसिया निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।