फूड प्लांट से 100 टन चना गायब: गिरोह बनाकर किया 60 लाख का घोटाला, 1 आरोपी पकड़ा गया

अंबिकापुर
X

अंबिकापुर के फूड प्लांट से 100 टन चना गायब करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है


अंबिकापुर के फूड प्लांट से 100 टन चना गायब करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, मामले में अन्य आरोपी फरार हैं।

संतोष कश्यप-अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में सरगुजा जिले के अंबिकापुर में स्थित BS फूड प्लांट, भिट्टी कला से करीब 100 टन चना (अनुमानित मूल्य 60 लाख) गायब करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस संगठित हेराफेरी की घटना से स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। दरअसल यह पूरा मामला मणिपुर थाना क्षेत्र का है।

आरोपी की पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम इंतिजार अली है, जो रमाला, थाना असार, ज़िला बगपत (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने फूड प्लांट से बड़ी मात्रा में चना निकालकर उसे थोक और फुटकर व्यापारियों को खपाया था।

कैसे हुआ घोटाला
जानकारी के अनुसार, प्लांट से बिना वैध अनुमति और रिकॉर्ड के 100 टन चना बाहर निकाला गया। यह सारा माल बाजार में खपाया गया, जिससे कंपनी को करोड़ों का नुकसान हुआ।

अन्य आरोपी फरार
पुलिस ने बताया कि इस घोटाले में कई अन्य आरोपी भी शामिल हैं, जो फिलहाल फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर छापेमारी जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story