गांव में घुसा तेंदुआ: रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे रहे ग्रामीण और वन विभाग

ग्रामीणों में डर का माहौल
एनिशपुरी गोस्वामी - मोहला। छत्तीसगढ़ के अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के आटरा गांव में बीती रात हड़कंप मच गया। जब ग्रामीणों ने एक तेंदुए को खुलेआम घूमते देखा। डर और कौतूहल के मिले-जुले माहौल में गांव के ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकल आए और तेंदुए की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए उसके आसपास ही डेरा जमाए रहे। पूरी रात वन महकमा ,ग्रामीण तथा पुलिस पार्टी तेंदुआ को रेस्क्यू करने गांव में डटे रहे।
बाड़ी में झाड़ियों के बीच दुबक गया तेंदुआ
उल्लेखनीय है कि, जंगल से भटक कर ग्राम आटरा में शनिवार देर शाम जैसे ही एक तेंदुआ गांव की सीमा में दाखिल हुआ, ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल वन विभाग और स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणो के हो-हल्ला के बीच जंगल से भटका हुआ तेंदुआ गांव के एक किसान की बाड़ी में झाड़ियो के बीच दुबक गया। लगभग 8 घंटे की कड़ी मशक्कत और संयुक्त प्रयास के बाद तेंदुए को सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ दिया गया।
तेंदुए के जंगल लौटने पर ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
गनीमत रही कि, इस पूरी घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। सुबह करीब तीन बजे के लगभग तेंदुआ जंगल की ओर लौट गया। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई थी। स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन के सहयोग से तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकालने का काम सफल रहा।
सुरक्षा के लिए मुनियादी कराई जाएगी
अंबागढ़ चौकी के फॉरेस्ट एसडीओ मनेन्द्र कुमार सिरदार ने कहा कि, सुबह करीब तीन बजे तेंदुआ सुरक्षित जंगल की ओर निकल गया। ग्रामीण व जंगली जानवर के सुरक्षा के लिए एक सप्ताह तक आसपास के गांवो में मुनियादी कराई जाएगी, ताकि लोग सतर्क रहें और किसी भी स्थिति में सजगता बरतें।
रात भर जागते रहे अफसर ग्रामीण
जैसे ही आटरा गांव में तेंदुए की पहुंचने की खबर वन विभाग को मिली तत्काल वन अमला तथा पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया साथ ही रात भर जागते हुए तेंदुए की निगरानी करते रहे।