विधायक पर हमला: पिता बालदास साहब ने किया घटनास्थल का दौरा, 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पकड़ने का दिया अल्टीमेटम

Baldas Sahab
X

घटनास्थल पहुंचे सतनामी समाज के धर्मगुरु बालदास साहब

सतनामी समाज के धर्मगुरु बालदास साहब ने पुत्र खुशवंत साहेब पर हुए हमले वाली जगह का दौरा किया इस दौरान उन्होंने पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए आरोपियों को 24 घंटे के अंदर पकड़ने का अल्टीमेटम दिया है।

सूरज सिन्हा- बेमेतरा। सतनामी समाज के धर्म गुरु बाल दास साहब ने छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने पुत्र खुशवंत साहेब पर हुए हमले वाले जगह का निरीक्षण किया। गुरु बाल दास ने पुलिस जांच को लेकर सवाल भी खड़े किए। उन्होंने कहा- यह सिर्फ गुरु खुशवंत पर हमला नहीं है पूरे सतनामी समाज पर हमला है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना के संबंध में पुलिस अधिकारियों ने गुरु बालदास को घटना की जानकारी दी। बताया कि, रोड किनारे बिजली पोल टूट जाने से घटना घटित हुआ है। जिस पर गुरु बालदास ने पुलिस के जांच पर सवाल खड़े किए हैं। इस दौरान उन्होंने 24 घंटे के अंदर हमलावरों को पकड़ने का अल्टीमेटम दिया। वहीं गुरु बाल दास साहब ने पुत्र गुरु खुशवंत साहेब की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े किये और उनकी सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चर्चा करने की बात कही।


शनिवार को हुआ था हमला
आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कहा- पुलिस जांच कर हमलावरों पर कार्रवाई करें उन्होंने आगे बताया कि, सीएम साय ने फोन करके घटना की जानकारी ली है। शनिवार को बेमेतरा से लौटते वक्त विधायक गुरू खुशवंत के काफिले पर हमला हुआ था। हमले में विधायक के हाथ पर चोंट लगी है।

क्या है पूरा मामला
आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। वे नवागढ़ में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रायपुर स्थित निवास लौट रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार, विधायक नवागढ़ में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रायपुर स्थित निवास लौट रहे थे। लौटते समय चारभांठा ढोलिया एवं भोईनाभांठा के बीच बायपास रोड पर अचानक गाड़ी पर जबरदस्त पत्थरबाज़ी की गई। पत्थर इतनी तेज़ी से फेंके गए कि यदि गाड़ी धीमी होती, तो सीधा कांच तोड़ते हुए पत्थर विधायक को लग सकता था। यह हमला अत्यंत गंभीर माना जा रहा है।


मौके पर पहुंची थी पुलिस
इस घटना के तुरंत बाद विधायक के पर्सनल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच प्रारंभ कर दी गई है।विधायक खुशवंत फिलहाल सुरक्षित हैं, लेकिन इस हमले ने जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story