दीव रवाना हुई मलखंभ टीम: पिछली बार विजेता रही छत्तीसगढ़ की टीम, इस बार भी है जीत की संभावना

छत्तीसगढ़ की महिला और पुरुष मलखंभ टीम खेलो इंडिया बीच गेम्स 2025 में भाग लेने दीव के लिए रवाना हो गई
रायपुर। छत्तीसगढ़ की महिला और पुरुष मलखंभ टीम 17 मई शनिवार को दीव के लिए रवाना हो गई है, जहां 19 से 21 मई 2025 तक आयोजित होने जा रहे प्रथम खेलो इंडिया बीच गेम्स 2025 में वे हिस्सा लेंगे। यह प्रतियोगिता केंद्र शासित प्रदेश दीव के खूबसूरत घोघला बीच पर आयोजित की जा रही है। पिछले वर्ष शानदार प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ की मलखंभ टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया था। इस वर्ष भी टीम से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
टीम में शामिल खिलाड़ी
महिला टीम - जिला नारायणपुर और बिलासपुर से चयनित खिलाड़ी
मोनिका पोटाई - नारायणपुर
दुर्गेश्वरी कुमेटी - नारायणपुर
अनिता गोटा - नारायणपुर
सरिता पोयम - नारायणपुर
संतय पोटाई - नारायणपुर
रोशनी धीवर - बिलासपुर
पुरुष टीम
राकेश कुमार वढ़दा - नारायणपुर
मानू ध्रुव - नारायणपुर
राजेश सलाम - नारायणपुर
मोनू नेताम – नारायणपुर
संतोष सोरी - नारायणपुर
प्रतीक बंजारे - बिलासपुर
अधिकारियों और कोचिंग स्टाफ की टीम
डॉ. मिलिंद भानदेव – कोच, बिलासपुर
सौरव पाल – कोच, नारायणपुर
पूनम प्रसाद – टीम प्रबंधक, नारायणपुर
मनोज प्रसाद – तकनीकी अधिकारी, नारायणपुर
शुभकामनाएं और समर्थन
टीम को शुभकामनाएं देते हुए छत्तीसगढ़ के खेल संचालक तनुजा सलाम, सहायक संचालक अंजुलस एक्का, वरिष्ठ खेल अधिकारी शिवराज साहू, और छत्तीसगढ़ मल्लखंब संघ के प्रमुख पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है। शुभकामना देने वालों में शामिल हैं-
सुशांत शुक्ला – विधायक, बेलतरा
अनिल टाह – संरक्षक
प्रेमचंद शुक्ला – अध्यक्ष
डॉ. राजकुमार शर्मा – महासचिव
राजा सरकार, बिसन कसेर – उपाध्यक्ष
विरेन्द्र तिवारी, अनिल सिंह – कोषाध्यक्ष
अन्य जिला प्रतिनिधि और खेल प्रेमी