धान चोर गिरोह का पर्दाफाश: चार आरोपी गिरफ्तार, चोरी का धान और पिकअप वाहन बरामद

गिरफ्तार चार आरोपियों की तस्वीर
यशवंत गंजीर - कुरुद। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस की तत्परता से अंतरजिला धान चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है और चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। चोरी किया गया पिकअप वाहन और 40 कट्टा धान बरामद कर बीएनएस की गंभीर धाराओं के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, 11 जुलाई की शाम से 12 जुलाई की सुबह ग्राम सेमरा बी (थाना कुरूद) निवासी महेश्वर कुमार साहू पिता स्व. जेठूराम साहू उम्र 41 वर्ष के गोदाम से अज्ञात चोरों द्वारा 60 कट्टा धान (कीमत 70,000/-रूपये) और एक ट्रैक्टर बैटरी (कीमत 3,000/-रूपये) चोरी कर ली गई थी। मौके पर जांच के दौरान 20 कट्टा धान झुरानवागांव-सेमरा रोड पर पड़े मिले तथा चार पहिया वाहन के टायरों के निशान भी पाए गए। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम झुरानवागांव के समीप एक पिकअप वाहन में रखे धान व चार संदेहियों को हिरासत में लिया गया। गहन पूछताछ पर इन सभी ने न केवल उक्त घटना, बल्कि पूर्व में एक अन्य संगठित चोरी की वारदात को भी स्वीकार किया।
यह गिरोह पूर्व में भी चोरी की घटना को दे चुका है अंजाम
पुलिस ने पूर्व की चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि, 25 जून की रात्रि में इस गिरोह ने पिकअप वाहन CG 04 LK 7041 से ग्राम सिवनीखुर्द के एक गोदाम का ताला तोड़कर 65 कट्टा धान, 05 बंडल छड़, ट्रैक्टर की बैटरी, टुल बाक्स, जैक, दतारी पाइप और डीजल चोरी कर उसे बेचकर आपस में रकम बांट ली थी। 11 जुलाई की रात इन्हीं आरोपियों ने पुनः एकत्र होकर ग्राम सेमरा बी के गोदाम से 60 कट्टा धान व ट्रैक्टर की बैटरी चोरी की। वाहन में अधिक लोड होने के कारण 20 कट्टा धान रास्ते में फेंक दिए गए, जबकि शेष 40 कट्टा धान और पिकअप वाहन को कुरूद पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।
अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी
निवासी-सिंधी कॉलोनी, नगर पालिका के पीछे, नयापारा, सोहन लाल देवार, पिता-मोहन लाल, उम्र-27 वर्ष। निवासी- सिंधी कॉलोनी, नगर पालिका के पीछे, नयापारा, चंद्रा लाल निषाद उर्फ सुखदेव नेताम उम्र- 21 वर्ष, पिता-श्याम लाल उर्फ जेवू निषाद, उम्र-48 वर्ष। निवासी- हरदेवलाल चौक, धनेली, रायपुर, हाल पता- कुर्रा, दीपक कुमार देवार, पिता-स्व. रूस्तम देवार, उम्र-25 वर्ष। निवासी-देवारपारा,सिंधी कॉलोनी, नगर पालिका के पीछे, गोबरा नयापारा, उक्त सभी आरोपी थाना गोबरा नयापारा, जिला रायपुर (छ.ग.) के है। चारों आरोपियों के विरुद्ध धारा 331(4), 305, 3(5) बीएनएस.एवं संगठित अपराध की धारा 111 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तारी के उपरांत न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी हेतु पुलिस की टीमें लगातार प्रयासरत हैं।