सुशासन तिहार: विधायक गोमती साय ने सुनी लोगों की समस्याएं, निराकरण के दिए निर्देश

MLA Gomti Sai
X

सुशासन तिहार में शामिल हुई विधायक गोमती साय 

तिलगोड़ा में सुशासन तिहार का आयोजन किया गया था। इस दौरान विधायक गोमती साय ने इस शिविर को लोगों के समस्याओं के समाधान को शिविर बताया।

मयंक शर्मा- कोतबा। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप पूरे प्रदेश में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को ज़रूरतमंदों तक पहुँचाने और उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु विभिन्न ग्रामों में समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को नगर पंचायत के तिलगोड़ा प्रांगण में सुशासन तिहार का आयोजन किया गया था।

इस दौरान विधायक गोमती साय ने इस शिविर को लोगों के समस्याओं के समाधान को शिविर बताया। उन्होंने विकासखंड विभाग के अधिकारियों द्वारा लगाये गये शिविर स्थल पर लगे विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया और प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी और सरस्वती माता के छाया चित्र पर पूजा-अर्चना के साथ हुई।


विधायक ने योजनाओं की दी जानकारी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती साय ने कहा कि यह शिविर शासन की एक अभिनव पहल है, जो ग्रामीणों की समस्याओं को मौके पर ही हल करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। उन्होंने शिविर में शामिल लोगों से कहा कि सभी विभागों के अधिकारी स्टॉल लगाकर उपस्थित हैं। जहां आप अपनी समस्याएँ लेकर पहुँच सकते हैं और समाधान प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने सौर सुजला योजना, दीदी ई-रिक्शा योजना जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए किसानों एवं महिलाओं से इनका लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत प्राप्त आवेदनों को तत्काल स्वीकृति प्रदान करने के लिये सीएमओ को निर्देशित किया।

बोर्ड परीक्षा में टॉपर्स को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के पूर्व बोर्ड परीक्षा में नगर का नाम रोशन करने वाले बालक-बालिकाओं को प्रोत्साहित कर उनका स्वागत किया गया. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया,तहसील विभाग द्वारा आय, जाती, निवास सहित पट्टा वितरण भी किया गया. जबकि, आदिमजाति सेवा सहकारी समिति के द्वारा नये कृषकों को केसीसी की स्वीकृत राशि प्रदान किया गया. विकासखंड स्तर के सभी विभागों द्वारा अपनी योजनाओं के तहत हितग्राहियों का निराकरण किया गया।

अधिकारियों ने दी विभागों की जानकारी
सभी विभागों के स्टॉल के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की विस्तृत जानकारी देते हुए उनसे योजना का लाभ लेने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के आधार कार्ड निर्माण और जाति प्रमाण पत्र जैसी दस्तावेजी प्रक्रिया की भी जानकारी दी और अधिक से अधिक शासन योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।

ये नेता और लोग रहे उपस्थित
इस दौरान नगर पंचायत की पहली महिला उपाध्यक्ष सुमन सुनील शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष जागेश्वर यादव,सीएमओ टीआर यादव, भाजपा नेता उमाशंकर भगत, सावरियां अग्रवाल, सुदर्शन पटेल, विजय शर्मा, मदन शर्मा, धरम बंजारा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story