जांजगीर-चाम्पा जिले में बड़ा हादसा: चार बच्चे तालाब में डूबे, इनमें 3 बच्चियां और एक बच्चा शामिल

तालाब डूबकर चार बच्चों की मौत
X

तालाब डूबकर चार बच्चों की मौत 

तालाब में नहाने गए 5 से 8 साल उम्र के चार बच्चे डूब गए। ये हादसा शनिवार की दोपहर बाद 3 बजे की बताई जा रही है।

मुकेश बैस- जांजगीर-चाम्पा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले में तालाब डूबकर चार बच्चों की मौत हो गई है। मामला बलौदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बच्चे तालाब में नहाने गए थे। मृतकों में तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल हैं। डूबने वाले चारों बच्चों की उम्र 5 साल से 8 साल के बीच बताई जा रही है। ये बच्चे दोपहर बाद करीब 3 बजे सभी गए थे तालाब में नहाने। तालाब किनारे कपड़े देखने पर शंका होने की वजह से ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

दो सगे भाइयों की दम घुटने से मौत
वहीं 12 जुलाई (शनिवार) को बिलासपुर शहर के करही कछार गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां कुएं की सफाई के दौरान दो सगे भाइयों की जान चली गई, जिससे गांव में मातम छा गया है। घटना कोटा ब्लॉक के डिपरापारा मोहल्ले की है, जहां पटेल परिवार के दो बेटे दिलीप पटेल और दिनेश पटेल कुएं की सफाई करने उतरे थे।


ऑक्सीजन की कमी से दम घुटने की आशंका
प्राथमिक जानकारी में ऑक्सीजन की कमी से दम घुटने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। हादसे के बाद पूरे गांव में सन्नाटा छाया हुआ है। मौके पर पहुंची बेलगहना पुलिस ने दोनों शवों को कुएं से बाहर निकालकर जांच शुरू कर दी है। पटेल परिवार के इस दर्दनाक नुकसान ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story