ट्रेन छूटने से 8 घंटे पहले बनेगा पहला चार्ट: आपातकालीन कोटा के लिए अब एक दिन पहले ही देना होगा आवेदन

ट्रेन छूटने से 8 घंटे पहले बनेगा पहला चार्ट : आपातकालीन कोटा के लिए अब एक दिन पहले ही देना होगा आवेदन
X

File Photo 

भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के आरक्षण चार्ट तैयार करने की प्रक्रिया में बदलाव किया है। अब पहला आरक्षण चार्ट ट्रेन के प्रस्थान से 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा।

रायपुर। भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के आरक्षण चार्ट तैयार करने की प्रक्रिया में बदलाव किया है। अब पहला आरक्षण चार्ट ट्रेन के प्रस्थान से 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। यह बदलाव यात्रियों को अधिक सटीक जानकारी और सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है। इस बदलाव का असर आपातकालीन कोटा पर भी पड़ेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में कोटे के लिए आवेदन अब पहले की तुलना में एक दिन पहले देना अनिवार्य होगा। आवेदन रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित वाणिज्य विभाग में स्वीकार किए जाएंगे। रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार यह नई व्यवस्था 14 जुलाई 2025 से प्रभाव में आ जाएगी। इस बदलाव से यात्रियों को योजना बनाने में अधिक स्पष्टता मिलेगी, वहीं रेलवे प्रशासन को भी आरक्षण प्रक्रिया में पारदर्शिता और दक्षता लाने में मदद मिलेगी।

पहला आरक्षण चार्ट बनने यह रहेगा समय
05:00 बजे से 14:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए पहला चार्ट एक दिन पहले रात 21:00 बजे तक आरक्षण चार्ट तैयार कर दिया जाएगा। 14:00 बजे से 23.59 बजे से एवं 00.00 बजे से 05:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए ट्रेन के प्रस्थान से 8 घंटे पहले पहला आरक्षण चार्ट तैयार किया जाएगा। दूसरे आरक्षण चार्ट की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

आपातकालीन कोटे का आवेदन का समय
05:00 बजे से 14:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए आपातकालीन कोटे का आवेदन एक दिन पहले 16.00 बजे तक देना होगा।

14:01 बजे से 19:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए आपातकालीन कोटे का आवेदन एक दिन पहले 17.00 बजे तक देना होगा।

19:01 बजे से 23:59 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए आपातकालीन कोटे का आवेदन उसी दिन ट्रेन छूटने के 10 घंटे पहले देना होगा।

00:00 बजे से 05:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए आपातकालीन कोटे का आवेदन ट्रेन छूटने के 10 घंटे पहले और 17.00 बजे तक देना होगा जो भी बाद में हो।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story