प्रकृति से खेल रहे युवा: चिंगरा पगार वॉटरफॉल में बाहुबली जैसा स्टंट, मधुमक्खियों से भरे पेड़ पर चढ़कर लगा रहे छलांग

वॉटरफॉल में खतरनाक स्टंट करते हुए पर्यटक
अश्वनी सिन्हा- गरियाबंद। छत्तीसगढ़ का गरियाबंद जिला अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रदेशभर में प्रसिद्द है। जिसके चलते हर मौसम में घुमने के लिए यहां पर्यटक पहुंचते हैं। इसी बीच यहां के फेमस चिंगरापगार वॉटरफॉल से लापरवाही करने का मामला सामने आया है। जहां एक युवक पेड़ की जटा पर लटककर नीचे वाटफॉल में उतरता नजर आया। नीचे चट्टानों पर फिसलन होने के कारण यह हरकत बेहद खतरनाक साबित हो सकती थी।
बच्चे और युवा गजपल्ला वॉटरफॉल में 70 से 80 फिट ऊंचाई पर उस पेड़ से छलांग लगाते दिखाई दिए। वहीं इस पेड़ में मधुमक्खी का छाता भी है जिसके चलते हमले का खतरा बना हुआ है। लेकिन फिर भी लापरवाह पर्यटक जान जोखिम में डालकर मौज- मस्ती कर रहे हैं। वहीं इस जगह की एक विडियो भी सामने आई है जिससे सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुलती हुई नजर आई।
गरियाबंद जिले के फेमस चिंगरापगार वॉटरफॉल में पर्यटक खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आए। सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के चलते लोग मनमानी कर रहे हैं. @GariyabandDist #Chhattisgarh #waterfall #chingrapargar pic.twitter.com/hjskI0Kyln
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 14, 2025
जान जोखिम में डाल रहे पर्यटक
लगातार हो रही बारिश से चिंगरापगार वॉटरफॉल और गजपल्ला वाटर फाल की खूबसूरती बढ़ गई है, जो लोगों को आकर्षित कर रही है। लेकिन यहां आने वाले लोग मौज-मस्ती के चक्कर में अपनी जान को खतरे में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। चिंगारापगार वॉटरफॉल में एक युवक पेड़ की जटा पर लटककर नीचे वॉटरफॉल में उतरता नजर आया। नीचे चट्टानों पर फिसलन होने के कारण यह हरकत बेहद खतरनाक साबित हो सकती थी।
पर्यटकों की सुरक्षा पर उठे सवाल
सिर्फ उस युवक ही नहीं, बल्कि आसपास मौजूद अन्य लोगों के लिए भी यह जोखिम भरा था। इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस घटना का वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे है, जिसमें युवक पेड़ की जटा से लटका हुआ नजर आ रहा है। वह वॉटरफॉल के नीचे उतरने की कोशिश करता है, लेकिन थोड़ी देर बाद उसे कठिनाई होने लगती है।
गरियाबंद. गजपल्ला वॉटरफॉल का जहां पर युवक 70 से 80 फीट की ऊंचाई से लगा रहे हैं छलांग. @GariyabandDist#Chhattisgarh #waterfall #chingrapargar pic.twitter.com/IEq1VGZAfl
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 14, 2025
गजपल्ला वॉटरफॉल में भी यही स्थिति
गजपल्ला वाटरफॉल का विडियो भी सामने आया है जो की चिंगारा पगार से 5 किलोमीटर की दर पर स्थित है। यहां पर भी जानलेवा लापरवाही देखने को मिल रही है। एक को देखकर आस-पास मौजूद अन्य लोग भी उसकी ओर बढ़ जाते हैं। वहां मौजूद सभी लोगों की नजरें उसकी इस जानलेवा हरकत पर टिक जाती हैं। नीचे की चट्टानें बेहद फिसलन भरी थीं, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रही है।
70 - 80 फीट की ऊंचाई से लगा रहे छलांग
नाबालिगों और युवाओं जो है 70 से 80 फीट ऊंचाई से वाटरफॉल के नीचे छलांग लगा रहे हैं, जो बेहद खतरनाक है। इस घटना से चिंगरापगार वॉटरफॉल और गजपल्ला वॉटरफॉल में बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोगों की सुरक्षा पार सवाल खड़े कर दिए हैं। मौके पर न तो कोई सुरक्षा कर्मी तैनात था और न ही पुलिस या प्रशासन की मौजूदगी दिखाई दी। जिनमें युवक बेधड़क जोखिम उठाते नजर आते हैं। इन खतरनाक हरकतों के चलते किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।