CG Assembly Monsoon Session: आज से शुरुआत, एंबुलेंस की कमी और रेडी टू ईट का गूंजेगा मुद्दा, सीएम साय समेत विभागीय मंत्री देंगे जवाब

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज पहला दिन
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज पहला दिन है। सत्र के पहले दिन छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त और अविभाजित मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह के निधन का उल्लेख जायेगा। सुबह 11 बजे सत्र शुरू होगा। सदन में सवालों की झड़ी लगने के साथ DAP खाद की कमी पर हंगामा मचने के आसार है। विपक्ष को जवाब देने की सत्ता पक्ष की भी पूरी तैयारी है।
सदन में सीएम विष्णुदेव साय, वन मंत्री केदार कश्यप और राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देंगे। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान वाणिज्य कर मंत्री ओपी चौधरी और वन एवं जलवायु मंत्री केदार कश्यप पत्रों को पटल पर रखेंगे। साथ ही फरवरी मार्च 2025 सत्र के प्रश्नों के अपूर्ण उत्तरों के पूर्ण उत्तरों का संकलन पटल पर रखा जाएगा। इसके अलावा राज्यपाल की अनुमति प्राप्त विधेयकों की सूचना, सभापति तालिका की घोषणा होगी।
रेडी टू ईट पर सवाल पूछेंगे नेता प्रतिपक्ष
विधायक राजेश अग्रवाल अंबिकापुर विधानसभा में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों में एंबुलेंस के कमी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत रेडी टू ईट एवं फोर्टीफाइड आटा की आपूर्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत नहीं करने वाले स्व सहायता समूह का चयन कर कार्य दिए जाने की ओर महिला एवं बाल विकास मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।