पेंशन प्रकरण में लापरवाही: भृत्य की शिकायत पर BEO मनीराम यादव सस्पेंड, कमिश्नर ने दिए आदेश

BEO Maniram Yadav
X

रिटायर्ड भृत्य की शिकायत पर BEO मनीराम यादव को निलंबित किया गया


रिटायर्ड भृत्य की शिकायत पर BEO मनीराम यादव को निलंबित किया गया है। पूरा मामला पेंशन प्रकरण में लापरवाही बरतने की है।

जशपुर। छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के बीईओ मनीराम यादव को सेवा में लापरवाही और पेंशन प्रकरण में उदासीनता बरतने के चलते कमिश्नर सरगुजा ने सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई एक रिटायर्ड भृत्य अर्जुन राम की शिकायत के बाद की गई है।

क्या है पूरा मामला
शासकीय हाई स्कूल चंपा (बगीचा) में पदस्थ रहे रिटायर्ड भृत्य अर्जुन राम ने कलेक्टर जशपुर रोहित व्यास के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी कि, उनके पेंशन और सेवा-स्वत्व संबंधी प्रकरण को BEO मनीराम यादव द्वारा जानबूझकर लंबित रखा गया है और इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। कलेक्टर ने इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया। जांच में पाया गया कि-

BEO मनीराम यादव ने अर्जुन राम के पेंशन प्रकरण में कोई रूचि नहीं ली।

उन्होंने अनुमानित पेंशन की स्वीकृति हेतु भी कोई कार्यवाही नहीं की।

उनके उत्तर और दस्तावेज जांच में असंतोषजनक पाए गए।

निलंबन की कार्यवाही
जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर ने संभागायुक्त सरगुजा को निलंबन की सिफारिश भेजी। इसके बाद BEO मनीराम यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जशपुर निर्धारित किया गया है।

BEO का नया प्रभार
स्वामी आत्मानंद कृष्णा अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बगीचा के प्राचार्य सुदर्शन पटेल (व्याख्याता मूल पद) को अस्थायी रूप से बगीचा बीईओ का प्रभार सौंपा गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story