नवीकरणीय ऊर्जा विस्तार पर चर्चा: सीएम साय ने IISD-SwNiti की ऊर्जा ट्रांज़िशन रिपोर्ट का विमोचन किया, कोयला उत्पादक जिलों की चुनौतियों पर फोकस

Mapping India State Level Energy Transition
X

IISD और SwNiti शोधकर्ताओं की सीएम साय से मुलाकात

रायपुर में सीएम विष्णु देव साय ने IISD और स्वनिति इनिशिएटिव के शोधकर्ताओं से मुलाकात कर 'मैपिंग इंडियाज स्टेट लेवल एनर्जी ट्रांज़िशन: छत्तीसगढ़' रिपोर्ट का विमोचन किया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सस्टेनेबल डेवलपमेंट (IISD) और स्वनिति इनिशिएटिव के शोधकर्ताओं ने सीएम विष्णु देव साय से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनकी विस्तृत अध्ययन रिपोर्ट 'मैपिंग इंडियाज स्टेट लेवल एनर्जी ट्रांज़िशन: छत्तीसगढ़' का विमोचन किया।

नवीकरणीय ऊर्जा विस्तार और सतत विकास पर चर्चा
मुख्यमंत्री साय ने शोधकर्ताओं के साथ राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा के प्रसार, ऊर्जा सुरक्षा और सतत विकास की दिशा में चल रही पहलों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में सौर ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन और ऊर्जा दक्षता आधारित नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर काम कर रही है।

कोयला जिलों की ‘एनर्जी ट्रांज़िशन वल्नरेबिलिटी’ इंडेक्स प्रस्तुत
शोधकर्ताओं ने सीएम साय के समक्ष भारत के 52 कोयला उत्पादक जिलों पर आधारित ‘एनर्जी ट्रांज़िशन वल्नरेबिलिटी इंडेक्स’ भी प्रस्तुत किया। इस इंडेक्स में यह रेखांकित किया गया कि पारंपरिक कोयला क्षेत्रों में ‘जस्ट ट्रांज़िशन’ यानी आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय रूप से न्यायपूर्ण बदलाव कितना अनिवार्य है। अध्ययन के अनुसार, यह इंडेक्स कोयला क्षेत्रों की आने वाली चुनौतियों, रोजगार संरचना और वैकल्पिक आजीविका के अवसरों का महत्वपूर्ण संकेतक है।

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह तथा ऊर्जा विभाग के सचिव रोहित यादव भी उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story