जिला जेल बालोद का निरीक्षण: कैदियों की सुरक्षा, स्वच्छता और भोजन व्यवस्था पर प्रशासन सख्त, कलेक्टर-एसपी ने दिए अहम निर्देश

कैदियों की सुरक्षा, स्वच्छता और भोजन व्यवस्था पर प्रशासन सख्त, कलेक्टर-एसपी ने दिए अहम निर्देश
X

कलेक्टर दिव्या मिश्रा और SP योगेश कुमार पटेल ने का जेल निरीक्षण

बालोद कलेक्टर और SP ने जिला जेल का निरीक्षण कर सुरक्षा, कैदी प्रबंधन, स्वच्छता और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

राहुल भूतड़ा - बालोद। कलेक्टर दिव्या मिश्रा और पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल ने जिला जेल बालोद का आकस्मिक निरीक्षण कर जेल की आंतरिक व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जेलर एस.पी. कुर्रे एवं जेल प्रबंधन से जेल की सुरक्षा व्यवस्था और कैदियों की समुचित देखरेख सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

कैदियों से सीधी बातचीत कर जाना हालचाल
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जेल में बंद कैदियों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और उनकी समस्याओं के संबंध में भी जानकारी ली।

बैरकों, सुरक्षा और व्यवस्थाओं का अवलोकन
अधिकारियों ने जिला जेल के विभिन्न बैरकों में पहुंचकर बंदियों की सुरक्षा, रहन-सहन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने जेलर से जेल की कुल क्षमता एवं वर्तमान में रखे गए कैदियों की संख्या की जानकारी ली।

एक ही स्थान के कैदियों को अलग बैरकों में रखने के निर्देश
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि यदि एक ही स्थान से अधिक संख्या में कैदी हैं, तो उन्हें अलग-अलग बैरकों में रखा जाए, जिससे सुरक्षा एवं अनुशासन बनाए रखा जा सके।

भोजन, स्वच्छता और सीसीटीवी व्यवस्था की समीक्षा
निरीक्षण के दौरान कैदियों के भोजन, स्नानागार, शौचालय एवं साफ-सफाई की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की गई। साथ ही अधिकारियों ने जेलर कक्ष में पहुंचकर जेल की सुरक्षा निगरानी हेतु लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का भी अवलोकन किया।

व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने के निर्देश
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जेल प्रबंधन को सभी व्यवस्थाओं को और अधिक प्रभावी एवं मानकों के अनुरूप बनाए रखने के निर्देश दिए, ताकि कैदियों की सुरक्षा और मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story