रोहिणी विवाद: तेज प्रताप ने लालू से मांगा संकेत, बोले- परिवार के सम्मान की लड़ाई; जयचंदों को सबक सिखाएगी जनता

तेज प्रताप ने लालू से मांगा संकेत, बोले- परिवार के सम्मान की लड़ाई; जयचंदों को सबक सिखाएगी जनता
X

तेज प्रताप ने कहा कि जो लोग परिवार पर हमला कर रहे हैं, बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।

राजद नेता तेज प्रताप यादव ने बहन रोहिणी आचार्य से जुड़े विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि बहन का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा। रोहिणी ने तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए थे।

पटना : राजद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बहन रोहिणी आचार्य से जुड़े विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि उनकी बहन का अपमान किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

परिवार पर हमला करने वालों को जनता नहीं करेगी माफ

तेज प्रताप ने कहा कि जो लोग परिवार पर हमला कर रहे हैं, बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने अपने पिता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से आग्रह करते हुए कहा कि सिर्फ उनके एक संकेत पर ही बिहार की जनता इन तथाकथित ‘‘जयचंदों’’ को सबक सिखा देगी।

रोहिणी आचार्य के गंभीर आरोप और तेज प्रताप की प्रतिक्रिया

बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद रोहिणी आचार्य ने भाई तेजस्वी यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिनमें उन्हें चप्पल उठाकर मारने की कोशिश तक का दावा शामिल था। इन आरोपों के बाद तेज प्रताप ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी।

अपने साथ हुए अन्याय को सह गए, पर बहन का अपमान असहनीय- तेज प्रताप

उन्होंने लिखा कि कल की घटनाओं ने उन्हें भीतर तक झकझोर दिया है। अपने साथ हुए अन्याय को वह सह गए, लेकिन बहन का अपमान उनके लिए असहनीय है। उन्होंने कहा कि रोहिणी के साथ हुए व्यवहार की खबर मिलते ही उनके मन का दर्द अब आग बन चुका है।

तेजस्वी यादव की समझ पर 'कुछ चेहरों' का पर्दा

उनका कहना है कि कुछ चेहरे ऐसे हैं जिन्होंने तेजस्वी यादव की समझ पर भी पर्दा डाल दिया है और इस अन्याय का परिणाम बेहद गंभीर हो सकता है, क्योंकि समय हर किसी का कठोर लेखा-जोखा करता है।

लालू यादव से अपील- 'एक संकेत दें', जनता सिखाएगी जयचंदों को सबक

तेज प्रताप ने आगे लिखा कि यह लड़ाई किसी पार्टी की नहीं, बल्कि परिवार के सम्मान, बेटी की गरिमा और बिहार के स्वाभिमान की लड़ाई है। उन्होंने पिता लालू यादव से अपील की कि वे एक संकेत दें, क्योंकि उनके इशारे पर बिहार की जनता स्वयं इन ‘‘जयचंदों’’ को सबक सिखा देगी।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story