श्रावणी मेला 2025: देवघर और सुल्तानगंज के लिए 17 स्पेशल ट्रेनें: कांवड यात्रियों को मिलेगी राहत; जानें पूरी और टाइम टेबल

श्रावणी मेला 2025 ट्रेन, देवघर स्पेशल ट्रेन 2025, जसीडीह स्टेशन ठहराव, सुलतानगंज ट्रेन टाइमिंग, Shravan Special Trains List
X

श्रावणी मेला 2025 के लिए रेलवे ने चलाईं 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें: जानें पूरी सूची और टाइम टेबल

Shravan Special Train list: भारतीय रेलवे ने श्रावणी मेला 2025 के लिए 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। जानें विशेष ट्रेनों का रूट, समय और ठहराव की पूरी जानकारी।

Special Train Shravani Mela 2025: सावन महीने में देवघर और सुलतानगंज जैसे तीर्थस्थल जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने श्रावणी मेला 2025 के दौरान 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। इन ट्रेनों का संचालन 11 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक विभिन्न शहरों से होगा। इससे कांवड़ यात्रियों को भी आसानी होगी।

रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए न सिर्फ विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है, बल्कि जसीडीह और सुलतानगंज स्टेशनों पर सभी प्रमुख ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव भी सुनिश्चित किया है।

स्पेशल ट्रेनों की प्रमुख जानकारी

1. जयनगर–आसनसोल स्पेशल (05597/05598)

  • रूट: समस्तीपुर, बरौनी, किउल, झाझा, जसीडीह
  • 11 जुलाई से 8 अगस्त तक सप्ताह में 3 दिन चलेगी
  • जयनगर से रात 10 बजे, अगले दिन आसनसोल आगमन: 11:30 बजे

2. रक्सौल–देवघर स्पेशल (05545/05546)

  • रूट: सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, भागलपुर
  • 13 जुलाई से 8 अगस्त तक हर रविवार, मंगलवार और शुक्रवार

3. दानापुर–साहिबगंज इंटरसिटी स्पेशल (03236/03535)

  • हर रविवार को चलने वाली यह ट्रेन सुलतानगंज और भागलपुर होकर चलेगी।

4. आसनसोल–पटना स्पेशल (03511/03512)

  • सप्ताह में 5 दिन जसीडीह होकर चलेगी

5. बढ़नी–देवघर स्पेशल (05028/05027)

  • प्रतिदिन सेवा 9 जुलाई से 11 अगस्त तक
  • बढ़नी से शाम 5:30 बजे → देवघर पहुंचने का समय: दोपहर 1 बजे

6. गोंदिया–मधुपुर स्पेशल (08855/08856)

  • 8 फेरों में चलेगी – 11 जुलाई से 4 अगस्त के बीच सोमवार व शुक्रवार को

7. जमालपुर–सुलतानगंज डेली स्पेशल (03480/03479)

  • हर दिन सुबह 9:05 बजे से चलने वाली यह ट्रेन मेला यात्रियों के लिए उपयोगी रहेगी।

MEMU ट्रेन जसीडीह, बैद्यनाथघाम, दुमका व गोड्डा के लिए

  • 03501/02, 03503/04, 03505/06 – जसीडीह से बैद्यनाथघाम के लिए प्रतिदिन
  • 03146/45 और 03148/47 – जसीडीह से दुमका और वापसी
  • 03150/49 – जसीडीह–गोड्डा रूट

विशेष ठहराव: जसीडीह और सुलतानगंज स्टेशन
मेला के दौरान जसीडीह स्टेशन पर अधिकांश ट्रेनों को 5 मिनट का ठहराव दिया गया है। केवल राजधानी, वंदे भारत और दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों को छोड़कर सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें इसमें शामिल होंगी। वहीं सुलतानगंज स्टेशन पर 4 जोड़ी ट्रेनों को 2 मिनट का विशेष ठहराव दिया गया है।

  • गया–कामाख्या एक्सप्रेस (15619/20)
  • यशवंतपुर–भागलपुर अंग एक्सप्रेस (12253/54)
  • भागलपुर–अजमेर एक्सप्रेस (13423/24)
  • आनंद विहार–मालदा टाउन एक्सप्रेस (13429/30)

अतिरिक्त कोच की सुविधा

  • भीड़ को संभालने के लिए निम्न ट्रेनों में साधारण श्रेणी के अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे:
  • हावड़ा–रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस
  • हावड़ा–मोकामा एक्सप्रेस
  • गंगा सागर एक्सप्रेस
  • सियालदह–बलिया एक्सप्रेस

भीड़ भाड़ से मिलेगी राहत
श्रावणी मेला में देवघर और सुलतानगंज की यात्रा को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए रेलवे की यह योजना सराहनीय पहल है। श्रद्धालु अब भीड़भाड़ और असुविधा से बचते हुए पूर्व निर्धारित ट्रेन सेवाओं के जरिए अपनी आस्था यात्रा पूरी कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story