ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तानी गोलीबारी में BSF जवान मोहम्मद इम्तियाज शहीद, पटना पहुंची पार्थिव देह; नारायणपुर में अंतिम संस्कार

Mohammad Imtiyaz Funeral: जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में 10 मई को पाकिस्तान सीमा से की गई गोलाबारी में बिहार के लाल और BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए हैं। सोमवार (12 मई) उनकी पार्थिव देह पटना लाई गई। कुछ ही देर में नारायणपुर गांव में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा। पटना में मंत्री नितिन नवीन, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
मोहम्मद इम्तियाज मूल रूप से बिहार में गड़खा थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी थे। जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में पोस्टेड थे। 10 मई को क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में वह वीरगति को प्राप्त हो गए। उनके बेटे इमरान ने पिता की शहादत पर गर्व जताया। कहा, हम उन सभी शहीदों को नमन करते हैं, जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया है।
#WATCH | पटना, बिहार: जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में 10 मई को पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलाबारी में अपनी ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर पटना लाया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2025
बिहार के मंत्री नितिन नवीन, बिहार भाजपा अध्यक्ष… pic.twitter.com/SyOoFf6ASJ
देश के लिए मर मिटने में बिहार कभी पीछे नहीं रहा
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, शहीद इम्तियाज पर हम सबको गर्व है। हमारी वीर सेना सीमा पर खड़ी है, तभी हम चैन की नींद सो पाते हैं। हमारे देश में विभिन्न जाति और धर्म के लोग रहते हैं, लेकिन देश के सुरक्षा की बात आती है तो सब एकजुट होकर दुश्मनों से लड़ते हैं और जीतते हैं। देश के लिए कुर्बानी देनी पड़े तो बिहार कभी पीछे नहीं हटता।
Live Updates
- 12 May 2025 5:25 PM IST
शहीद मोहम्मद इम्तियाज का अंतिम संस्कार
बीएसएफ के शहीद सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का अंतिम संस्कार छपरा जिले स्थित उनके पैतृक गांव नायारणपुर में किया गया। इस दौरान उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। हर किसी की आंखें नम थीं।
#WATCH | Chapra, Saran, Bihar | Last rites of BSF Sub-Inspector Mohammed Imteyaz performed at his native village.
— ANI (@ANI) May 12, 2025
BSF Sub-Inspector Mohammed Imteyaz lost his life in the line of duty due to cross-border shelling from Pakistan in Jammu and Kashmir's RS Pura sector on May 10. pic.twitter.com/euIgAaHo4p - 12 May 2025 4:24 PM IST
बिहार अध्यक्ष बोले-इम्तियाज की शहादत को देश नहीं भूलेगा
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, हमने देश का जवान खोया है। छपरा निवासी मोहम्मद इम्तियाज की शहादत को देश कभी नहीं भूल सकता। हम और पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा है। इस वीर सपूत को हम नमन करते हैं और हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं।