बिहार: आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत, सीएम नीतीश ने मुआवजे की घोषणा की

बिहार के 6 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत, झारखंड में भी 3 की जान गई
Bihar News: बिहार में बीते 24 घंटों के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की कई घटनाओं में कुल 12 लोगों की जान चली गई। राज्य सरकार ने इस दुखद घटना की पुष्टि करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मृतकों के परिजनों को ₹4 लाख की अनुग्रह राशि शीघ्र प्रदान की जाए।
प्रभावित जिले और मृतकों की संख्या
- बक्सर – 4 मौतें
- पश्चिम चंपारण – 3 मौतें
- कटिहार – 2 मौतें
- कैमूर, लखीसराय, सीतामढ़ी – प्रत्येक में 1 मौत
सीएम नीतीश ने जताया दुख
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने एक्स पर लिखा, ''वज्रपात से पिछले 24 घंटे में बक्सर में 4, पश्चिम चंपारण में 3, कटिहार में 2, कैमूर में 1, लखीसराय में 1 एवं सीतामढ़ी में 1 व्यक्ति की मृत्यु दुःखद। मृतकों के परिजनों को अविलंब 4-4 लाख रू॰ अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। लोगों से अपील है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।''
वज्रपात से पिछले 24 घंटे में बक्सर में 4, पश्चिम चंपारण में 3, कटिहार में 2, कैमूर में 1, लखीसराय में 1 एवं सीतामढ़ी में 1 व्यक्ति की मृत्यु दुःखद। मृतकों के परिजनों को अविलंब 4-4 लाख रू॰ अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। लोगों से अपील है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 17, 2025
बिहार में भीषण गर्मी के बाद बारिश और बिजली गिरने का कहर
हाल ही में बिहार के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का दौर जारी था, जहां 12 से ज्यादा जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया था। अब मौसम में अचानक बदलाव के चलते गर्जना और आकाशीय बिजली की घटनाएं बढ़ रही हैं।
बिहार सरकार ने कहा है कि वह हालात की सतत निगरानी कर रही है और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता पहुंचाई जा रही है। प्रशासन ने लोगों से मौसम के खराब होने पर घरों में ही रहने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की है, क्योंकि मानसून के दौरान बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ सकती हैं।
झारखंड के पलामू में भी गिरी बिजली, मां-बेटी सहित 3 की मौत
झारखंड के पलामू जिले में मंगलवार को दो अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई। चैनपुर थाना क्षेत्र के चांदो गांव में एक महिला सरास्तिया देवी (60) और उनकी बेटी रूपा कुमारी (21) की घर के बरामदे में बैठने के दौरान बिजली गिरने से मौत हो गई। चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा के अनुसार, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।