बिहार सरकार का ऐतिहासिक फैसला: अब गया जिला कहलाएगा 'गया जी', केंद्रीय मंत्री जीतन मांझी ने जताई खुशी

Gaya District Name Change: बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के दूसरे सबसे बड़े जिले गया का नाम बदलकर 'गया जी' कर दिया है। यह निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में शुक्रवार (16 मई) को लिया गया।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस बैठक में कुल 69 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई, जिसमें जिले का नाम परिवर्तन भी शामिल था। यह फैसला जिले के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को ध्यान में रखकर लिया गया है।
जीतन मांझी ने जताई खुशी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, गया से सांसद और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राज्य सरकार के इस फैसले पर खुशी जाहिर की और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसके लिए धन्यवाद किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, "अब गया को मैं ही नहीं पूरी दुनिया कहेगी... 'गया जी'। धन्यवाद @NitishKumar जी।"
अब गया को मैं ही नहीं पुरी दुनिया कहेगी…
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 16, 2025
“गया जी”
धन्यवाद @NitishKumar जी।
धार्मिक महत्व
गया जिला हिंदुओं के प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक है। यहां पितृपक्ष के दौरान देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पिंडदान के लिए आते हैं।