IND vs SA 1st ODI: अर्शदीप और आवेश ने बरपाया कहर, दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, बल्लेबाजों का दिखा तूफान

IND vs SA 1st ODI: अर्शदीप और आवेश ने बरपाया कहर, दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, बल्लेबाजों का दिखा तूफान
X
IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले वनडे मैच में 8 विकेट से हरा दिया। जोहानिसबर्ग में खेले गए वनडे मैच में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने कहर बरपाया।

IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले वनडे मैच में 8 विकेट से हरा दिया। जोहानिसबर्ग में खेले गए वनडे मैच में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने कहर बरपाया। वहीं, साईं सुदर्शन और श्रेयस अय्यर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई।

बता दें कि जोहानिसबर्ग के दी वांडरर्स में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरे अफ्रीकी खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों के सामने ताश के पत्ते की तरह बिखरते हुए दिखाई दिए। दक्षिण अफ्रीका की टीम मात्र 116 रन पर ही सिमट गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए भारतीय बल्लेबाजों ने यह लक्ष्य 17वें ओवर में ही हासिल कर लिया।

इस मैच के दूसरे ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने रीजा हेंडरिक्स (0) को बोल्ड कर दिया। इसके बाद अगली ही गेंद पर रासी वान डेर डुसेन (0) को भी अर्शदीप ने पवेलियन भेज दिया। इस मैच में अर्शदीप पांच विकेट अपने नाम किए। वहीं, अर्शदीप के बाद आवेश खान ने कहर बरपाया। आवेश खान ने फिर बैक टू बैक विकेट लिए और 52 रन के स्कोर पर आवेश ने एडन मार्करम (12) फिर अगली ही गेंद पर विआन मुल्डर (0) को पवेलियन भेज दिया। इस मैच में आवेश खान ने चार और कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया।

भारतीय टीम इस जीत के साथ ही 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। वहीं, दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 19 दिसंबर को पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा।

भारत की प्लेइंग XI: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रस्सी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुक्वायो, वियान मुल्डर, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, नांद्रे बर्गर.

Tags

Next Story