दिग्गज फुटबॉलर David Beckham ने की अंबानी परिवार से मुलाकात, देखें तस्वीर

दिग्गज फुटबॉलर David Beckham ने की अंबानी परिवार से मुलाकात, देखें तस्वीर
X
David Beckham: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर और कप्तान डेविड बेकहम ने मुकेश अंबानी के मुंबई आवास पर उनके परिवार से मुलाकात की।

David Beckham: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर और कप्तान डेविड बेकहम इन दिनों भारत आए हुए हैं। डेविड बेकहम यूनिसेफ के सद्भावना राजदूत हैं। वह भारत में उन बच्चों से मिलने आए हैं, जो अपने समुदायों में परिवर्तन और नवाचार लाने के लिए कार्य कर रहे हैं। इस दौरान वह भारत के तमाम दिग्गजों के साथ मुलाकात कर रहे हैं। इस कड़ी में उन्होंने मुकेश अंबानी और नीता अंबानी से भी मुलाकात की है।

फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम ने आज गुरुवार को मुकेश अंबानी के मुंबई आवास पर उनके परिवार से मुलाकात की। इस मुलाकात के एक फोटो भी सामने आया है। इस फोटो में डेविड बेकहम मुकेश और नीता अंबानी के परिवार के साथ दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले बुधवार यानी 15 नवंबर को डेविड बेकहम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच भी देखा था। इस दौरान भी उनके कई वीडियो और फोटोस सोशल मीडिया पर देखने को मिले थे।

रोहित शर्मा से भी की मुलाकात

वहीं, डेविड बेकहम ने भारत के वर्ल्ड कप में पहुंचे पर कप्तान रोहित शर्मा से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं भी दीं। इसके साथ डेविड बेकहम ने रोहित शर्मा के साथ मुलाकात के दौरान टीम इंडिया का जर्सी पहन रखी थी। बेकहम ने रोहित शर्मा के साथ मुलाकात की फोटो खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की थी। उनकी इस फोटो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:- IND vs NZ Semi Final 2023: मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के झटके 7 विकेट, ये रिकॉर्ड किया अपने नाम

इसके अलावा डेविड बेकहम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल के दौरान सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की। इसके साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के साथ भी उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं।

Tags

Next Story